News Room Post

Car Buying Tips: अगर आप भी बना रहे हैं कार खरीदने का मन, तो इन दो नियमों को रखें हमेशा ध्यान; नहीं बिगड़ेगा आपका बजट

नई दिल्ली। आज कल इंसान के कुछ ख्वाब होते हैं जिसे वो चाहता हैं कि पूरा करे। व्यक्ति जब से पढ़ाई या कमाना शुरू करता हैं तो वो मन में यही ख्याल बनाता हैं कि एक खुद का घर बनाना हैं या खरीदना हैं और दूसरी कार खरीदनी हैं। आज कल कितने लोग कार के सपने देखते हैं। इसके लिए व्यक्ति हर महीने लोन भी देने को तैयार हो जाता हैं, लेकिन आगे चल के ये हमारे लिए नुकसान दायक हो सकती हैं इसलिए हमें अगर कार खरीदनी हैं तो कुछ नियम हैं जिसे ध्यान में रखना चाहिए। तो चलिए जानते हैं कि कार खरीदते समय कुछ बातों का ध्यान रखें-

ऐसे में जब आप कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपको सबसे पहले अपनी सैलरी के अनुसार ही कार खरीदने का मन बनना चाहिए। इसके बाद आप इस बात का भी ध्यान रखें कि आपको कार में कौन से फीचर्स की जरूरत है। इसके साथ ही आज हम आपको दो रूल बताएंगे जब आपक कार खरदीने जाए तो इन बातों का विशेष कर ध्यान रखें।

आपकी सलाना आय का आधा ही खर्च करें।

अगर आप कार लेने का मन बना रहे हैं तो सबसे पहले आप अपनी सैलरी को ध्यान में रखें और आपकी जितनी सलाना आय हैं उसका आधा ही कार में लगाए उससे ज्यादा नहीं वरना यह डील आपको दिक्कतों का सामना करवा सकती हैं। उदाहरण के लिए मान लीजिए अगर आपकी सलाना आय 12 लाख रूपये हैं तो आप इस बात का ध्यान रखें कि आप कार 6 लाख के अंदर तक ही खरीदें और यह 6 लाख ऑनरोड होनी चाहिए। इससे आपको इतनी दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा।

20/4/10 का नियम

20/4/10 का यह नियम कहता हैं कि लोन पर कार खरीदते समय उसकी कीमत का कम से कम 20 प्रतिशत डाउनपेमेंट करें फिर लोन की Duration चार साल से ज्यादा की ना करें। इसके साथ ही कार की ईएमआई आपके वेतन के 10% से ज्यादा न हो। अगर इस नियम को आप अपनाएंगे तो आपको कार खरीदने के बाद भी इतनी मुश्किलें नहीं आएंगी।

Exit mobile version