News Room Post

 कोरोना के खिलाफ जंग में महिंद्रा की एक और मदद, हैदराबाद में शुरू की मुफ्त इमरजेंसी कैब सेवा

नई दिल्ली। कोरोना के खिलाफ लड़ाई में चिकित्सा सेवा से जुड़े लोग दिन रात मरीजों की सेवा में लगे हैं। महिंद्रा एंड महिंद्रा ने इस महामारी से लोगों की मदद करने के लिए एक और बड़ा फैसला लिया है।  Mahindra logistics टीम ने हैदराबाद में मुफ्त आपातकालीन कैब सेवा शुरू की है। जिसे लोगों का काफी सपोर्ट मिल रहा है।

इसकी जानकारी कंपनी ने सोशल मीडिया पर दी। और बताया हैदराबाद में शुरू की मुफ्त इमरजेंसी कैब सेवा शुरू की गई है। जिसे दूसरे शहरों तक भी बढ़ाया जायेगा।

दरअसल, कंपनी ने आज हैदराबाद में मुफ्त आपातकालीन कैब सेवा शुरू की है। एक समर्पित बेड़ा उन व्यक्तियों को मदद करेगा जो इस महामारी के दौरान आवश्यक सेवाओं के लिए परिवहन का लाभ उठाने में असमर्थ हैं।

कंपनी के इस कदम के बाद लोगों की काफी सराहना मिल रही है। आपको बता दे इससे पहले महिंद्रा कंपनी इससे पहले वेंटीलेटर बनाने का काम कर रही है तो वहीं दूसरी और चिकित्साकर्मियों के लिए फेस शील्ड बनाने का भी काम काम कर रही है।

Exit mobile version