News Room Post

AUTO News: दशहरे पर नहीं दिखा कोरोना का कहर, खूब बिकी मारुति की कारें, कंपनी बोली- अब पटरी पर डिमांड

AUTO News: देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) की कारें अक्टूबर-2020 में खूब बिकी। कंपनी की अक्टूबर में बिक्री के आंकड़े पिछले साल के मुकाबले करीब 19 फीसद और सितंबर के मुकाबले करीब 20 फीसद बढ़ा है।

Maruti-Suzuki

नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) की कारें अक्टूबर-2020 में खूब बिकी। कंपनी की अक्टूबर में बिक्री के आंकड़े पिछले साल के मुकाबले करीब 19 फीसद और सितंबर के मुकाबले करीब 20 फीसद बढ़ा है। यही नहीं, कंपनी की उम्मीद है कि फेस्टिव सीजन में और डिमांड बढ़ने वाली है।

मारुति की बिक्री अक्टूबर में 18.9 फीसदी बढ़ी

दरअसल, देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति की बिक्री अक्टूबर में 18.9 फीसदी बढ़कर 1,82,448 यूनिट्स पर पहुंच गई है। इससे पिछले साल के समान महीने में कंपनी ने 1,53,435 वाहन बेचे थे जबकि सितंबर महीने में मारुति सुजुकी ने 152,608 यूनिट्स बेचे।

कंपनी बोली- अब पटरी पर डिमांड

कंपनी की ओर से जारी बयान के अनुसार घरेलू बाजार में उसकी बिक्री 19.8 फीसदी बढ़कर 1,72,862 यूनिट्स पर पहुंच गई, जो अक्टूबर, 2019 में 1,44,277 यूनिट्स रही थी।

अक्टूबर महीने में कंपनी की मिनी कारों ऑल्टो और एस-प्रेसो की बिक्री मामूली घटकर 28,462 यूनिट्स रह गई, जो एक साल पहले समान महीने में 28,537 यूनिट्स रही थी। कॉम्पैक्ट सैगमेंट स्विफ्ट, सेलेरियो, इग्निस, बलेनो और डिजायर की बिक्री 19.2 फीसदी बढ़कर 95,067 यूनिट्स पर पहुंच गई, जो अक्टूबर, 2019 में 75,094 यूनिट्स रही थी।

Exit mobile version