News Room Post

लॉन्च हुई Maruti Eeco, यहां जानें कीमत और इसके फीचर्स

नई दिल्ली। मारुति सुजुकी ने नई Eeco वैन को नए इंजन के साथ लॉन्च किया है। बता दें, कि ईको मारुति सुजुकी की नौंवी कार होगी, जिसे BS6 इंजन के साथ पेश किया गया है। इसके साथ ही इसमें 1.2 लीटर का चार सिलेंडर वाला पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 6000 आरपीएम पर 73 बीएचपी की पावर और 3000 आरपीएम पर 101 एनएम का टॉर्क देगा।

वहीं पेट्रोल पर इसका माइलेज 16.11 किमी प्रति लीटर का होगा। वहीं इसका सीएनजी वेरियंट भी मिलेगा, जो 21.8 किमी प्रति किग्रा का माइलेज देगा। कंपनी का कहना है कि ईको की कुल बिक्री का 17 फीसदी हिस्सा सीएनजी वाला होता है।

ये होगी कीमत

नई ईको की एक्स-शोरूम कीमत 3.80 लाख रुपये से 6.84 लाख रुपये तक रखी गई है। मारुति ईको कंपनी के लाइनअप में नौंवी कार होगी, जो बीएस6 उत्सर्जन मानक वाले इंजन के साथ आएगी। कंपनी इससे पहले मारुति बलेनो, ऑल्टो 800, मारुतकि वैगन आर, मारुति स्विफ्ट, मारुति डिजायर, मारुति अर्टिगा, मारुति XL6 और मारुति S-Presso को बीएस6 इंजन के साथ उतार चुकी है।

अब तक इतनी हुई बिक्री

मारुति ने ईको एमपीवी को 2010 में भारतीय बाजार में उतारा था और केवल दो सालों में ही एक लाख से ज्यादा यूनिट्स बेचीं थी। 2014 में मारुति ने ईको की एक लाख कारों की बिक्री की और कार्गो सेगमेंट में इसकी मांग लगातार बनी रही। मारुति अभी तक ईको की 6.5 लाख से ज्यादा य़ूनिट्स बेच चुकी है

 

Exit mobile version