News Room Post

Car Offer : मारुति की गाड़ियों पर मिला रहा आकर्षक डिस्काउंट, जानें डिटेल

Car Offer : कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) अपनी कारों पर आकर्षक डिस्काउंट (Discount on Cars) दे रही है। इस ऑफर में इतना ही नहीं एक्सचेंज बेनेफिट्स (Exchange Benefits) भी शामिल है।

नई दिल्ली। कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) अपनी कारों पर आकर्षक डिस्काउंट (Discount on Cars) दे रही है। इस ऑफर में इतना ही नहीं एक्सचेंज बेनेफिट्स (Exchange Benefits) भी शामिल है। कंपनी बीते कुछ महीनों से अपनी कारों पर इस तरह के डिस्काउंट ऑफर कर रही है। ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए कंपनी ने सितंबर महीने में भी ये डिस्काउंट जारी रखे हैं। सभी मॉडल कंपनी की Arena डीलरशिप पर उपलब्ध होंगे।

मारुति सुजुकी सिलैरियो

मारुति की इस कार पर 48,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। इसमें 25 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट कंपनी की तरफ से ऑफर किया जा रहा है। इसके अलावा 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी इस कार पर मिल रहा है। 3,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट इस कार की खरीद पर आपको मिलेगा।

मारुति सुजुकी एस-प्रेसो

इस कार पर 43 हजार रुपये तक के बेनेफिट्स मिल रहे हैं। इसमें 20 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट शामिल है। इसके अलावा 20 हजार रुपये का एक्सचेंज बेनेफिट और 3,000 रुपये का कॉर्पोरेट बेनेफिट भी शामिल है।

मारुति सुजुकी डिजायर फेसलिफ्ट

पिछले महीने इस कार ने काफी सेल दर्ज की। इस महीने आप इस कार की खरीद पर 37,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। इसमें 10,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 25,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 2,000 रुपये का कॉर्पोरेट बोनस मिलेगा।

मारुति सुजुकी स्विफ्ट

यह पिछले महीने की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है। इस कार की खरीद पर 37,000 रुपये का डिस्काउंट आप मौजूदा समय में पा सकते हैं। इसके 15,000 रुपये के कैश डिस्काउंट के साथ 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी मिलेगा, साथ ही 2000 रुपये के कॉर्पोरेट डिस्काउंट का फायदा भी आप उठा सकते हैं।

Exit mobile version