News Room Post

मारुति सुजुकी को प्रशासन से मिली अनुमति, जल्द मानेसर प्लांट में प्रोडक्शन शुरू करेगी कंपनी

नई दिल्ली। ऑटोमोबाइल की प्रमुख कंपनी मारुति सुजुकी अपने मानेसर प्लांट में प्रोडक्शन का कार्य शुरू कर सकती है। स्थानीय प्रशासन ने कंपनी को सीमित संख्या में कर्मचारियों के साथ प्रोडक्शन शुरू करने के लिए अनुमति प्रदान की है। जिसके बाद खबर है कि संयंत्र में जल्द ही उत्पादन शुरू होगा।


हालांकि, कंपनी ने बयान जारी कर कहा, “हम आपसे अनुरोध करते हैं कि कंपनी से इस विषय पर आधिकारिक घोषणा की प्रतीक्षा करें। कंपनी उचित समय पर घोषणा करेगी।”

आपको बता दे कि मारुती सुजुकी इंडिया ने हरियाणा में अपने प्लांट के आसपास कर्मचारियों और समाज के लोगों की मदद के लिए कई कदम उठा रही है। स्थानीय सरकार की गाइडलाइंस का ख्याल रखते हुए कंपनी अपने संसाधनों का उपयोग समाज की बेहतरी के लिए कर रही है।

कंपनी गुरुग्राम और मानेसर प्लांट के नजदीकी गांवों में रहने वाले अस्थायी कर्मचारियों और ट्रेनियों के लिए साफ भोजन को अपनी इन हाउस कैंटीन में तैयार कर रही है। कंपनी रोजाना नजदीक रहने वालों लोगों को अब तक 5,400 से ज्यादा बने हुए खाने के पैकेट बांट रही है। कंपनी ने पिछले तीन हफ्तों में अब तक 1 लाख 20 हजार से ज्यादा खाने के पैकेट बांटे हैं।

Exit mobile version