News Room Post

कोरोना संकट के बीच ऑटोमोबाइल कंपनियों के हालत सामान्य, मारुति सुजुकी की अगस्त की बिक्री में 17 फीसदी का इजाफा

नई दिल्ली। भारत की प्रमुख ऑटोमोबाइल कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने मंगलवार को कहा कि अगस्त में उसके वाहनों की बिक्री (Vehicle Sales) में 17 फीसदी का इजाफा हुआ है। कंपनी के मुताबिक अगस्त 2019 में उसने कुल 1,06,413 वाहन बेचे थे और अब अगस्त 2020 में उसने कुल 1,24,624 वाहन (Vehicle Sale Increase) बेचे हैं।

कंपनी के बयान के मुताबिक जुलाई 2020 की तुलना में उसने 15.3 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है। कंपनी ने कहा कि ओईएम मार्केट में उसने अगस्त में कुल 1379 वाहन बेचे जबकि घरेलू मार्केट में उसने इस महीने में 1,15,325 वाहनों की बिक्री की।

 

मिड-साइज सेडान सेगमेंट में पिछड़ी

हालांकि, मिड-साइज सेडान सेगमेंट में देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी काफी संघर्ष कर रही है। ह्यूंदै की 2020 Verna (2020 वरना) और होंडा की पांचवीं पीढ़ी की City को इस महीने की शुरुआत में लॉन्च किया गया था, जो इस सेगमेंट में Ciaz (सियाज) के लिए काफी चुनौतीपूर्ण रहा और वह बिक्र में रफ्तार पकड़ने के लिए काफी संघर्ष कर रही है। पिछले महीने Ciaz की सिर्फ 1,223 यूनिट बेची गई थीं।

कोरोना के बाद स्थिति सामान्य

कोरोना और लॉकडाउन के बाद के घटनाक्रमों ने मारुति सुजुकी के साथ-साथ भारत में और विश्व स्तर पर हर कार निर्माता के लिए बड़े पैमाने पर चुनौतियां खड़ी कर दी हैं। फिर भी, स्थितियां धीरे-धीरे सामान्य होती दिखाई दे रही हैं और अगस्त के आंकड़े इसे अच्छी तरह से रेखांकित कर सकते हैं, ऐसे में जब ओईएम सुरक्षा सावधानियों और दिशानिर्देशों पर ध्यान केंद्रित करना जारी रखे हुए हैं।

Exit mobile version