News Room Post

Mercedes G400d: मर्सिडीज बेंज G400d की इंडिया में वापसी, जानें इस बेहतरीन एसयूवी की कीमत और फीचर्स

नई दिल्ली। मर्सिडीज बेंज जी क्लास ने भारतीय बाजारों में फिर से धमाकेदार एंट्री मारी है। जी हां, मर्सिडीज बेंज जी400डी के दो वेरिएंट एएमजी लाइन और एडवेंचर एडिशन को लॉन्च किया गया है। इन कारों की एक्स शोरूम कीमत 2.55 करोड़ रुपये से शुरू होकर 4.17 करोड़ रुपये तक जाती है। जो लोग ऐसी गाड़ियों के शौक़ीन है और इस जबरदस्त एसयूवी को खरीदना चाहते हैं, तो वो इसे 1.5 लाख रुपये टोकन अमाउंट देकर बुक करा सकते हैं। भारत में इस मर्सिडीज बेंज जी क्लास की डिलीवरी अक्टूबर में शुरू होने के आसार हैं। कंपनी का कहना है कि मर्सिडीज जी-क्लास के मौजूदा ग्राहकों को जी400डी खरीदते समय प्राथमिकता दी जाएगी।

इंजन और पावर

इस मर्सिडीज बेंज जी400डी में 3.0 लीटर इन-लाइन 6 सिलिंडर डीजल इंजन दिया गया है। हालांकि इस इंजन को भारत में जीएलएस जैसे मॉडल्स में पहले से ही पेश किया जाता रहा है। ये इंजन 326 बीएचपी की मैक्सिमम पावर और 700 एनएम का पिक टॉर्क जेनरेट करता है। इस एसयूवी को 9 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ पेश किया गया है। जी400डी में कंपनी का 4Matic 4-व्हील ड्राइव सिस्टम देखने को मिलता है।

मर्सिडीज बेंज जी400डी एएमजी लाइन

मर्सिडीज बेंज एएमजी लाइन की विषेशताओं की बात करें तो इसमें सनरूफ, इन्फोटेनमेंट और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए ट्विन डिस्प्ले, बर्मेस्टर सराउंड साउंड सिस्टम, मल्टीपल कलर ऑप्शन, 20 इंच के बड़े अलॉय व्हील और स्टेनलेस स्टील का स्पेयर व्हील कवर जैसे इंटीरियर और एक्सटीरियर फीचर्स हैं।

Exit mobile version