News Room Post

मर्सिडीज की नई इलेक्ट्रिक कार EQA 20 जनवरी को होगी पेश

Mercedes EQA

नई दिल्ली। लगजरी वाहन कंपनी मर्सिडीज (Mercedes) अपनी इलेक्ट्रिक कार (Electric Car) को जल्द ही लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने अपनी शानदार इलेक्ट्रिक कार Mercedes EQA से पर्दा हटा दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी अपनी ये कार 20 जनवरी तक लॉन्च कर देगी। कंपनी बिना ड्राइवर वाली शानदार कार को मार्च तक बिक्री के लिए उपलब्ध करेगी।

कुछ समय पहली ही इस कार को सड़कों पर भी देखा गया। जो मौदूदा कार GLA-Class जैसी लगती है। हालांकि इसकी नई ग्रिल और बिना एग्जॉस्ट के सेटअप इसे जीएलए से अलग बनाता है। इस कार तो जीएलए की तर्ज पर तैयार किया जाएगा। माना जा रहा है कि इसका बाहरी स्टाइल इससे मेल खाएगा।

हालांकि, इसके सभी आधिकारिक तकनीकी विवरणों की घोषणा नहीं की गई है। लेकिन दावा कया जा रहा है कि EQA में 188 बीएचपी की पावर दी जाएगी। कंपनी के अनुसार EQA 250 15.7 सेकेंड में 100 किमी की स्पीड पकड़ने में सक्षम होगी।

आपको बता दें कि मर्सिडीज ने भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार को आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया है। जिसकी कीमत 99.30 लाख रुपये एक्स शोरूम की कीमत पर लॉन्च किया गया है। बता दें, यह कीमत EQC की शुरुआती 50 यूनिट के लिए तय की गई है।

Exit mobile version