News Room Post

लॉकडाउन : MG Motor की बिक्री में आई बढ़ोतरी

नई दिल्ली। लॉकडाउन के बीच MG Motor India ने मार्च महीने में फरवरी महीने के मुकाबले ज्यादा बिक्री की है। कंपनी ने 10.32 फीसद की बढ़त के साथ 1,518 यूनिट्स की बिक्री की। जिसमें 116 यूनिट्स MG ZS EV और MG Hector की 1,402 यूनिट्स मौजूद हैं।

वहीं कंपनी ने फरवरी महीने में कुल 1,376 यूनिट्स की बिक्री की थी। जिसमें 158 ZS EV और 1,218 यूनिट्स MG Hector की मौजूद थी।
गौरतलब है कि कोरोनावायरस के चलते कंपनी के कम्पोनेंट्स की सप्लाई लगभग रुकी पड़ी थी। वहीं, अगर जनवरी महीने की बात करें तो जनवरी 2020 में 3,130 यूनिट्स बेची थीं।

आपको बता दें कि MG Motor कंपनी का कहना है कि वह ग्लॉव्स, मास्क, दवाइयां, वेंटिलेटर और बेड खरीदने की दिशा में 2 करोड़ रुपये का दान करेगी।

इसके साथ ही कार निर्माता कंपनी ने अपने कर्मचारियों को आश्वासन दिया है कि इस कठिन समय में कोई छंटनी नहीं होगी और सप्लायर्स और वेंडर्स को सभी भुगतान समय पर पूरा किया जाएगा।

Exit mobile version