News Room Post

Mahindra: महिंद्रा की इन 3 SUV की डिलीवरी के लिए तरस रहे हैं लाखों लोग, जानें कब मिलेंगी गाड़ियां

नई दिल्ली। पहले प्रेमी एक-दूसरे के विरह में गाया करते थे इंतहा हो गई इंतजार का… लेकिन अब लगता है ये गाना उन लोगों को गाना पड़ेगा जिन्होंने महिंद्रा की एसयूवी बुक कराई है। अब साहब हालत ही कुछ ऐसे हैं कि बेचारे ग्राहक भी क्या करें? अगर आप महिंद्रा की थार,स्कॉर्पियो-एन या एक्सयूवी700 आज बुक करते हैं तो आपको एक्सपेक्टेड डिलीवरी टाइम 6 महीने या साल भर का बताया जाता है। अब अगर बीते 28 मई तक के ही आंकड़ों को उठा कर देखा जाये तो लगभग 2 लाख 53 हजार ग्राहक ऐसे हैं जो स्कॉर्पियो-एन, थार और एक्सयूवी700 जैसी 3 एसयूवी की डिलीवरी का इंतजार कर रहे हैं। महिंद्रा लगातार अपनी गाड़ियों की प्रोडक्शन बढ़ाने को लेकर बयान देती रहती है लेकिन हकीकत में कुछ और ही नजर आता है।

लगभग 1.17 ग्राहक महिंद्रा एंड महिंद्रा की बेस्ट सेलिंग एसयूवी Scorpio N और Scorpio Classic का इंतजार कर रहे हैं दोनों ही एसयूवी का वेटिंग पीरियड 7 महीने से लेकर 17 महीने तक का है आपको बता दें कि हर महीने करीब 14 हजार लोग स्कॉर्पियो-एन और स्कॉर्पियो क्लासिक बुक करा रहे हैं।

28 मई 2023 तक महिंद्रा एक्सयूवी700 के डिलीवरी के लिए लगभग 78,000 ग्राहक इंतजार कर रहे है। महिंद्रा की इस पावरफुल एसयूवी के लिए 13 महीने तक का वेटिंग पीरियड चल रहा है। महिंद्रा फ़िलहाल अपनी एक्सयूवी700 का हर महीने 8000 यूनिट प्रोडक्शन कर रही है। 58 हजार से ज्यादा लोग फिलहाल महिंद्रा थार की डिलीवरी का इंतजार कर रहे हैं।

Exit mobile version