News Room Post

Kia Motors India का नया रिकॉर्ड, 17 महीनों के अंदर बेची 2 लाख कार

नई दिल्ली। किआ मोटर्स इंडिया (Kia Motors India) ने नया रिकॉर्ड अपने नाम किया है। कंपनी ने भारत में सिर्फ 17 महीनों के अंदर 2 लाख कारों की होल-सेल घरेलू बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया। कंपनी ने जुलाई 2020 तक 1 लाख गाड़ियों की बिक्री की। इसके कुल 6 महीने के रिकॉर्ड समय में किआ मोटर्स ने और एक लाख कारें बेच डाली। जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है।

किआ भारत में सेल्टोस, सॉनेट और कार्निवल कारों की बिक्री करती है। कंपनी की भारतीय बाजार में कुल बिक्री में करीब 60 फीसदी हिस्सेदारी Kia Seltos और Kia Sonet के GTX मॉडल के ऊपर के टॉप एंड वेरिएंट्स और कार्निवल के लिमोजिन वेरिएंट की है।

सेल्टोस की सबसे ज्यादा बिक्री

इंडिया में किआ मोटर्स की गिनती टॉप 5 गाड़ियों में होती है। सबसे ज्यादा किआ सेल्टोस की बिक्री हुई है। जिसे भारत में कंपनी ने सितंबर 2020 में लॉन्च किया था। इसकी अब तक 2 लाख यूनिट में से 149,428 यूनिट सिर्फ सेल्टोस की है। वहीं, सोनेट की 45,195 यूनिट्स और कार्निवल की 5409 यूनिट्स भी शामिल हैं।

17 महीनों के अंदर बेची 2 लाख कार

इसी के साथ कंपनी ने बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। इस मौके पर कंपनी के एमडी व सीईओ कूकह्यून शिम का कहना है कि भारत में कारोबार को शुरू किए सिर्फ 17 महीने हुए हैं, इतने कम समय में कंपनी भारत की ‘यंगेस्ट ऑटोमोबाइल डिसरप्टर’ और बेस्ट सेलिंग ऑटोमोबाइल ब्रांड्स में शामिल हो गई है। हमने सिर्फ 17 महीनों के अंदर 2 लाख यूनिट की बिक्री का आंकड़ा पार कर रिकॉर्ड कायम किया है।

Exit mobile version