News Room Post

Nissan Magnite: 5 लाख रुपये में खरीदें ये SUV, भारतीय बाजार में मचाई धूम

nisaan magnite

नई दिल्ली। जापानी कंपनी कार निर्माता कंपनी निसान (Nissan) ने 2 दिसंबर को भारत में अपनी बजट फ्रेंडली मैग्नाइट एसयूवी (Nissan Magnite Launch) को लॉन्च किया था। लॉन्चिंग के पहले ही हफ्ते में इस कार ने बाजार में धूम मचा दी है। जी हां, इस कार को सोमवार तक 5,000 बुकिंग (Bookings) मिल चुकी है। इस कार के टॉप वेरिएंट की बुकिंग सबसे ज्यादा हुई हैं, जिसकी कीमत 9,59,000 (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है। अगर आपका बजट कम है और आप कार खरीदना चाहते है तो आप एसयूवी मैग्नाइट को एक ऑपशन के तौर पर देख सकते हैं। छोटी फैमली के लिए ये कार तो और अच्छी है।

अगर आपको कम बजट में कार खरीदनी है और आपका बजट 5 लाख रुपये है, तो आपके पास सिर्फ 31 दिसंबर तक का ही मौका है। आप 4.99 लाख रुपये की शुरुआत कीमत पर निसान की SUV मैग्नाइट खरीद सकते हैं। ये कार भारत में 2 दिसंबर को लॉन्च हुई थी।

दरअसल, कंपनी ने निसान मैग्नाइट एसयूवी को 4.99 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च कर दिया गया है। कंपनी ने इस कार की बुकिंग भी शुरू कर दी है। जिसकी टोकन मनी 11,000 रुपये रखी गई है। अपनी किफायती कीमत के साथ ये कार भारत की सबसे सस्ती SUV बन गई है। सोमवार तक इस कार की 5,000 बुकिंग मिल चुकी है। जो अपने आप में काफी बड़ी बात है।

बता दें कि एक खास योजना के तहत इस कार की शुरुआती कीमत 4.99 लाख रुपये रखी है। जो सिर्फ 31 दिसंबर, 2020 तक के लिए है। 31 दिसंबर के बाद मैग्नाइट की शुरुआती कीमत बढ़कर कीमत 5.54 लाख रुपये हो जाएगी। यानी कंपनी ग्राहकों को स्पेशल ऑफर दे रही है। इसी के साथ निसान ने सबसे सस्ती एसयूवी लॉन्च कर दूसरी कंपनियों के लिए चुनौती दे दी है।

Exit mobile version