News Room Post

Bumper Sell On Bikes: अब Bikes लेना हुआ और भी सस्ता, 60 हजार से भी कम कीमत पर खरीदें 83 kmpl तक की ये 4 Bikes

नई दिल्ली। अगर आप भी हैं बाइक लवर और सस्ती कीमत पर एक बेहतर माइलेज वाली बाइक खरीदना चाहते हैं, तो आपके लिए लेकर आये हैं हम गुड न्यूज। जी हाँ, आज हम आपको बताने जा रहे उन 4 बाइक्स के बारे में जो सस्ती कीमतों में उपलब्ध होने बावजूद बेहतरीन माइलेज देती है। इन बाइक्स की शुरूआती रेंज 60,000 से भी कम है। इन चार बाइक्स में हीरो की हीरो एचएफ 100, हीरो एचएफ डीलक्स बजाज की बजाज सिटी एक्स 110 और टीवीएस रेडियन शामिल है। आइये आपको बताते हैं इन चारो बाइक्स की कीमतों और माइलेज के बारे में…

हीरो एचएफ 100

सबसे पहले बात करते हैं हीरो एचएफ 100 की। आपको बता दें कि हीरो एचएफ 100 बाइक भारत की सबसे सस्ती बाइक है। राजधानी दिल्ली के एक्स शोरूम में इसकी शुरुआती रेंज 51,450 रूपये से शुरू होती है। इस बाइक में 97.2 सीसी का 4-स्ट्रोक एयर-कूल्ड इंजन लगाया गया है। हीरो का ये बाइक 8,000 आरपीएम पर 7.91 bhp का मैक्सिमम पावर और 5,000 आरपीएम पर 8.05 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता रखता है। वहीं इसका इंजन 4-स्पीड गियरबॉक्स के साथ 70 kmpl का माइलेज देता है।

हीरो एचएफ डीलक्स

हीरो का ही एक और बेहतरीन बाइक हीरो एचएफ डीलक्स जिसकी शुरूआती कीमत भारतीय शोरूम में 56,070 रुपये से शुरू होकर 64,520 रुपये तक जाती है। हीरो एचएफ डीलक्स 97.2cc,एयर-कूल्ड, 4-स्ट्रोक सिंगल-सिलेंडर OHC इंजन से लैस है। हीरो एचएफ डीलक्स 8.24 bhp का मैक्सिमम पावर तो 8.05Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता रखता है। हीरो एचएफ डीलक्स में 4-स्पीड का गियरबॉक्स ट्रांसमिशन मिलता है। कंपनी की तरफ से किये गए दावों के मुताबिक हीरो एचएफ डीलक्स 83 kmpl का माइलेज देने में सक्षम है।

बजाज सिटी एक्स 110

बजाज का ये मॉडल बजाज सिटी एक्स 110 सिर्फ एक ही वैरिएंट में आता है। बजाज सिटी एक्स 110में 115 सीसी का DTS-i इंजन लगा हुआ है जो 8.4 bhp का मैक्सिमम पावर और 9.81 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। शोरूम में बजाज सिटी एक्स 110
की शुरुआती कीमत 59,104 रुपये है।

टीवीएस रेडियन

यह टीवीएस की सबसे सस्ती बाइक है। इसकी शुरुआती शोरूम कीमत 59,925 रुपये से शुरू होकर 74,966 रुपये तक जाती है। टीवीएस रेडियन की माइलेज 65 किलोमीटर प्रति लीटर है।

Exit mobile version