News Room Post

Driving License: अब नहीं काटने होंगे RTO ऑफिस के चक्कर, घर बैठे ऑनलाइन बनवाएं ड्राइविंग लाइसेंस

Driving License

नई दिल्ली। कार या बाइक चलाना आजकल आम बात हो गई है। बड़ों लेकर महिलाएं और बच्चे सभी सड़कों पर गाड़ी दौड़ाते हुए नजर आते हैं। खासकर बच्चों में गाड़ी चलाने को लेकर क्रेज रहता है। बच्चे घर में मौजूद गाड़ी (कार, बाइक) बिना ड्राइविंग लाइसेंस के ही सड़कों पर चलाते नजर आते हैं। कई बार ऐसा भी देखने को मिलता है कि बच्चे 18 साल की उम्र पार करने के बाद ड्राइविंग लाइसेंस बनाने लायक हो जाते हैं लेकिन इसे बनवाने के लिए RTO ऑफिस जाकर जिन झंझटों का सामना करना पड़ता है उसकी वजह से बिना लाइसेंस ही गाड़ी चलाते रहते हैं।

अगर आप भी इन्हीं लोगों में से एक हैं और चाहते हैं कि बिना RTO ऑफिस जाए, घर बैठे ही आपका ड्राइविंग लाइसेंस बन जाए तो अब ये मुमकिन है। जी हां, अब आपको ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए RTO ऑफिस के चक्कर नहीं काटने होंगे। सड़क परिवहन मंत्रालय की तरफ से अब लोगों को राहत देते हुए ऑनलाइन तरीके से ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने की सुविधा दी गई है। ऐसे में जो लोग अपना ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना चाहते हैं वो घर बैठे ही अपना लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बनवा सकते हैं।

बता दें कि जब भी आप ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अप्लाई करते हैं तो सबसे पहले आपका लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बनाया जाता है। इसके बाद ही आपको परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस मिलता है। आप घर बैठे-बैठे लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बनवा सकते हैं लेकिन आपको परमानेंट लाइसेंस बनवाने के लिए RTO ऑफिस ही जाना होगा साथ ही आपको वहां टेस्ट भी देना होगा।

ये है लर्निंग लाइसेंस बनवाने की पूरी प्रक्रिया

Exit mobile version