News Room Post

ओला का लीज पर ली गई कारों पर बड़ा फैसला, सभी ड्राइवरों का किराया किया माफ

ola

नई दिल्ली। टैक्सी एग्रिगेटर ओला ने अपने ड्रावर्स पार्टनर्स को दैनिक आधार पर भुगतान करने के किराए में छूट देने कि घोषणा की है। कुछ समय पहले ही कंपनी ने कोरोनावायरस के चलते अपनी शेयर राइड सुविधा को निलंबित करने की घोषणा की थी।

ओला फ्लीट टेक्नोलॉजीज जो कि ओला के फ्लीट की सहायक कंपनी है और इसके बेड़े में अलग-अलग वाहन मौजूद हैं, जो देशभर में डाइवर पार्टनर्स को लीज पर दी जाती हैं।

तो वहीं ओला की प्रतिद्वंद्वी कंपनी उबर ने अपना पूरा संचालन कुछ समय के लिए बंद कर दिया है, लेकिन ओला ने अपनी सेवाएं आपातकालीन सुविधाओं के लिए चालू रखी हुई हैं।

ओला के लीजिंग प्रोग्राम की बात करें तो इसमें ओला ड्राइवरों को एक कार के लिए लंबी अवधि पर लीज लेने का विकल्प दिया जाता है। इसमें शहर और कार के मॉडल के आधार पर 700 – 1,150 रुपये के बीच दैनिक किराया वसूला जाता है। लीज पर देने के समय कंपनी वाहन के प्रकार के आधार पर 4,000 रुपये जो नॉन-रिफंडेबल चार्ज होती है और 21,000 – 31,000 रुपये रिफंडेबल सिक्योरिटी डिपॉजिट के रूप में लेती है। कैब एग्रीगेटर ने शनिवार को ड्राइवर पार्टनर्स के 30,000 रुपये के कवरेज की घोषणा की थी।

Exit mobile version