News Room Post

Ola S1 Air Launch: नए अवतार में कल धमाका करने आ रही है OLA की सबसे किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर, बस इतनी है कीमत

नई दिल्ली। देश की लीडिंग इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर निर्माता कंपनी OLA कल यानि कि 28 जुलाई को अपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर Ola S1 Air के लिए पर्चेजिंग विंडो ओपन कर रही है। कंपनी ने इन स्कूटरों के आने से पहले ही इनकी कीमतों का खुलासा कर दिया है। कंपनी के इन नए स्कूटर के कुल तीन वेरिएंट्स बाजार में पेश किए जाएंगे। इसकी शुरूआती कीमत 1,09,999 (एक्स-शोरूम प्राइस) तय की गई है। तो चलिए आपको बताते हैं इन स्कूटरों से जुड़ी और भी महत्वपूर्ण जानकारियां विस्तार में…

आपको बता दें कि ये सिर्फ इस स्कूटर की इंट्रोडक्ट्री प्राइस है जो कि सिर्फ 31 जुलाई तक के लिए ही वैध होगी। 31 जुलाई के बाद इन स्कूटरों के दाम बढ़ा दिए जाएंगे। इस ऑफर के खत्म होने के बाद इन स्कूटरों की स्टार्टिंग प्राइस 1.19 लाख रूपये से शुरू होगी। यानि की कस्टमर्स को 10,000 रुपये और ज्यादा देने होंगे। एक और ध्यान देने लायक बात ये कि इन स्कूटरों की डिलीवरी भी अगस्त महीने से शुरू हो जाएगी।

आपको बता दें कि OLA ने साल 2022 में अक्टूबर के महीने में S1 Air को अपने सबसे किफायती मॉडल के तौर पर पेश किया था। जो उस वक़्त कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी थी। अब कंपनी ने इस स्कूटर में कुछ बदलाव कर इसे दुबारा बाजार में उतारने का फैसला लिया है।

इस नए S1 Air स्कूटर में आपको बैटरी पैक से लेकर मैकेनिज्म तक सबकुछ में नए बदलाव देखने को मिलेंगे। इन्हें लेकर कंपनी ने दावा किया है कि, ये स्कूटर पहले से और भी बेहतर परफॉर्मेंस देगी। इस नए स्कूटर को नियॉन ग्रीन कलर में पेश किया जा रहा है। जो देखने में काफी आकर्षक लग रहा है।

Exit mobile version