News Room Post

Maruti Suzuki Jimny: मारुति सुजुकी जिम्नी की कीमत हुई लीक, कंपनी अगले महीने कार को करेगी लॉन्च

Maruti Suzuki Jimny: लीक हुए डेटा की माने तो इस कार की शुरुआती कीमत 9.99 लाख रुपये होगी। आपको बता दें कि यह इसकी बेस जेटा एमटी वेरिएंट की कीमत है। वहीं इस कार के टॉप मॉडल की बात करें तो उसकी कीमत 13.99 रुपये होगी।

नई दिल्ली। कार बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनी अब अपने दर्शकों के लिए एक नया तोहफा लाने वाली है। मारुति सुजुकी जल्द ही अपनी नई कार जिम्नी एसयूवी लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने इस साल हुए ऑटो एक्सपो में इस कार के दर्शन लोगों को कराया था। कार की डिजाइन वगैरह देख हर कोई इस कार का दीवाना हो गया था। इस कार को भारत में 5 डोर वर्जन में बेचा जाएगा जबकि अन्य जगहों पर इसे थ्री डोर में बेचा जाता है। कंपनी ने अपने प्रीमियम वाहनों के डीलर नेटवर्क नेक्शा की सहायता से इस कार की बुंकिंग शुरु कर दी थी। वहीं अब इस कार की कीमत भी लीक हो गई है तो चलिए जानते है-

कार की कीमत

लीक हुए डेटा की माने तो इस कार की शुरुआती कीमत 9.99 लाख रुपये होगी। आपको बता दें कि यह इसकी बेस जेटा एमटी वेरिएंट की कीमत है। वहीं इस कार के टॉप मॉडल की बात करें तो उसकी कीमत 13.99 रुपये होगी। यह सभी कीमत दिल्ली के एक्स शोरूम की है। लीक कीमत से एक बात तो साफ है कि यह इस कंपनी का सबसे बेस्ट प्रोडक्ट है और ऐसे में कंपनी अपने अल्फा वेरिएंट की कीमत 16 लाख रुपये कर सकती है। यह 5 डोर वाली कार ग्राहकों के लिए एक अच्छा ऑफर हो सकती है।

कार के फीचर्स

यह कार उनके लिए सही रहेगा जिनकी फैमिली बड़ी है। पांच साल के लंबे इंतजार के बाद कंपनी ने 5 डोर की कार को उतारा है। वहीं आपको बता दें कि पहले कंपनी ने इस ऑफ रोड एसयूवी के लिए 11000 का टोकन फिक्स किया हैं जो कि रिफंडेबल भी था। वहीं यह कार 7 कलर के साथ मार्केट में उतारी जाएगी। अगर इस कार के फीचर्स की बात करें तो इस एसयूवी ऑफ रोड कार में एन्ड्रॉयड और एप्पल कार प्ले की कनेक्टिविटी के साथ इसमें टचस्क्रीन की सुविधा भी मिलेगी।

Exit mobile version