News Room Post

Scratch Remove: घर में रखी इस चीज के इस्तेमाल से अपनी कार के स्क्रैच को हटाए, पैसे के खर्च से मुक्ति पाएं

नई दिल्ली। आज कल कार का शौक किसको नहीं हैं उसमें भी आज कल ट्रैफिक का हाल तो आप जानते ही हैं और इन ट्रैफिक भरी रोड में कार चलाना काफी रिस्की होता हैं। ऐसे में कार का एक दूसरे की कार से टकराना या फिर कहीं छू जाने से हल्की स्क्रैच लगना आम बात है। ऐसे में कार आपकी कितनी भी नई क्यों ना हो लेकिन स्क्रैच के कारण वह पुरानी लगने लगती हैं। जिसके कारण लोग कई रुपये खर्च करके अपनी कार का स्क्रैच हटवाते हैं। लेकिन आखिर कब तक? जब आप फिर बाहर निकलेंगे फिर आपकी कार में स्क्रैच लग सकते हैं। और आपको फिर पैसे खर्च करने पड़ेंगे। इसके लिए हम आपको एक आसान तरीका बताते हैं जिसकी वजह से आप स्क्रैच को बिना पैसे खर्च किए ही हटा सकते हैं।

टूथपेस्ट का करें इस्तेमाल

अगर आपकी गाड़ी में स्क्रैच पड़ा हैं तो इसे आप घर पर ही चुटकियों में सही कर सकते है। इसके लिए आपको पैसे खर्च करने की कोई जरूरत नहीं हैं ध्यान रहें ये स्क्रैच हल्का होना चाहिए। इसके लिए पहले आपको कुछ नहीं बस टूथपेस्ट को लेना हैं, और स्क्रैच वाली जगह पर लगाना हैं। ध्यान रहें स्क्रैच माइनर होना चाहिए अगर स्क्रैच की वजह से पूरा पेंट ही उखड़ गया होगा तो आपका ये जुगाड़ काम नहीं आने वाला हैं।

कैसे हटाएं स्क्रैच

आपको टूथपेस्ट को स्क्रैच वाली जगह पर रगड़ना हैं। जब आप इसे धीरे-धीरे रगड़ते है तब यह स्क्रैच वाली जगह को साफ कर देता है जिससे वहां मौजूद कार का पेंट साफ दिखाई देने लगता है। इस काम के लिए आपको व्हाइट टूथपेस्ट का इस्तेमाल करना है। टूथपेस्ट, सैंडपेपर की तरह से काम करता है। व्हाइट टूथपेस्ट सरफेस की तरह काम करता है। टूथपेस्ट को स्क्रैच वाली जगह लगा कर मुलायम कपड़े से पोछ दें।

Exit mobile version