News Room Post

Electric car: रेनॉल्ट भारत में लेकर आ रही है लेटेस्ट इलेक्ट्रिक कार, जानें इसके दमदार फ़ीचर्स

नई दिल्ली। भारत में रेनॉल्ट की 5 सीटर हैचबैक कार क्विड को काफी पसंद किया जा रहा है।कंपनी अब इस कार को इलेक्ट्रिक अवतार में  लॉन्च करने जा रही है।रेनॉल्ट की ये कार क्विड के इलेक्ट्रिक वर्जन को पहली बार टेस्टिंग के दौरान ब्राजील में देखा गया था। रेनॉल्ट के इस 5 सीटर हैचबैक क्विड के इलेक्ट्रिक मॉडल का नाम Kwid E Tech रखा गया है। चीन में ये कार सिटी-के-जैडई के नाम से सेल की जाती है।
रेनॉल्ट की ये नई इलेक्ट्रिक कार फेसलिफ्ट वर्जन होगी पर इसके ग्रिल और कई पार्ट्स को चीन वाले मॉडल के बेस पर डिज़ाइन किया गया है। कंपनी के ई टेक की कोई भी टेक्निक या जानकारी मीडिया के साथ शेयर नहीं किया गया है। इस कार के विदेशी मॉडल में भी काफ़ी पावरफुल पावरट्रेन दिया जाता है।
रेनॉल्ट लॉन्च करेगी भारत में ये कार 
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, रेनॉल्ट की इस फाइव सीटर हैचबैक कार को यूरोपीय देशों में काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। ये कार 44 hp तक का पॉवर और 125 nm का टॉर्क जनरेट करती है। इस कार के साथ मिलता है 26.8 किलोवाट का बैटरी पैक मिलता  है जो एक बार चार्ज करने पर 300 km तक का रेंज देने में सक्षम है।वहीं बात अगर रेनॉल्ट के चाइनीज मॉडल सिटी के जैडई की तो इसमें भी सेम बैटरी पैक दिया गया है। पर यह मॉडल 271 Km का तक का रेंज देने में सक्षम है। कंपनी का कहना है इस नयी इलेक्ट्रिक कार में बैटरी छोटी दी जाएगी लेकिन ये पहली बैटरी से भी ज़्यादा दमदार होगी। कंपनी का दावा है कि ये बैटरी चार्ज होने में भी बेहद कम समय लेगी।
रेनॉल्ट ने 2020 में जारी किए गए अपने एक बयान में कहा था कि भारत में अगले दो सालों में इस कार को लॉन्च कर दिया जाएगा लेकिन अब कंपनी ने अपने हालिया बयान में कहा है कि रेनॉल्ट की इस नयी इलेक्ट्रिक कार को इतनी जल्दी भारत में लॉन्च नहीं किया जा सकता है।
Exit mobile version