नई दिल्ली। एलन मस्क की कंपनी टेस्ला जल्द ही भारतीय बाजार में अपनी कारों की बिक्री शुरू करने जा रही है। संभवत: इसी साल अप्रैल में टेस्ला भारत में अपनी कार लॉन्च कर सकती है। खास बात यह है कि टेस्ला ने करोड़ों की कीमत वाली कार की जगह भारतीय बाजार में मिड रेंज की कार से एंट्री करने का प्लान बनाया है। ऐसा अनुमान है कि टेस्ला जो कार भारत में लॉन्च करने वाली है उसकी शुरुआती कीमत 21 लाख रुपए के आसपास होगी। अमेरिका में पीएम नरेंद्र मोदी से एलन मस्क की मुलाकात के बाद टेस्ला भारत में लॉन्चिंग की तैयारी कर रही है।
टेस्ला के भारतीय बाजार में दस्तक देने से दूसरी ऑटो मोबाइल कंपनियों के दिल की धड़कन बढ़ गई है। सूत्रों के मुताबिक टेस्ला ने अपनी कार की जो कीमत रखी है उससे भारतीय ग्राहकों का एक बहुत बड़ा तबका टेस्ला की ओर आकर्षित होगा। इससे अन्य कंपनियां जैसे टाटा, एमजी को कड़ी टक्कर मिलने वाली है जो पहले से ही भारतीय बाजार में अपनी इलेक्ट्रिक कारों की ब्रिकी कर रही हैं। वहीं मारुति भी अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार विटारा ईवी को लॉन्च करने वाली है। जबकि हुंडई भी क्रेटा का ईवी वर्जन लाई है। इस तरह से मारुति और हुंडई कंपनियों के लिए भी टेस्ला एक बड़ी प्रतिस्पर्धा के रूप में सामने आने वाली है।
आपको बता दें कि कल ही टेस्ला में भारत में योग्य पेशेवरों के लिए कंपनी में वैकेंसी निकाली है। टेस्ला कंपनी की ओर से कस्टमर मैनेजर, कस्टमर सपोर्ट स्पेशलिस्ट, सर्विस एडवाइजर, सर्विस टेक्नीशियन, पार्ट्स एडवाइजर, स्टोर मैनेजर, टेस्ला एडवाइजर समेत 13 पदों पर आवेदन मांगे गए हैं। इन पदों पर दिल्ली और मुंबई के लिए भर्तियां की जाएंगी। टेस्ला पावर इंडिया ने हाल ही में पुरानी बैटरी को रिपेयर करके सेल करने के लिए अपना बैटरी का रीस्टोर ब्रांड लॉन्च किया है।