News Room Post

एसयूवी सेगमेंट : भारतीय कार बाजार में ह्यूंदै ने मारुती को पछाड़ा

नई दिल्ली। भारतीय कार बाजार (Indian Market) में एसयूवी (SUV) सेगमेंट में हुंडई (Hyundai) ने मारुती (Maruti) को पछाड़ दिया है। हालांकि ह्यूंदै की सहयोगी कंपनी किआ मोटर्स (Kia Motors) की सेल्टोस (Celtos) ने इसे कड़ी चुनौती दी है और इन दोनों में कांटे की टक्कर देखने को मिली है।

इसके अलावा देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी की विटारा ब्रेजा भी काफी लोकप्रिय एसयूवी है। इन सेगमेंट में बढ़ती मांग को देखते हुए कई कंपनियां अपने नए मॉडल्स लॉन्च की तैयारी में हैं।

जल्द लॉन्च होने वाली किआ सोनेट ने इस सेगमेंट में पहले ही काफी गर्मी बढ़ा दी है। किआ मोटर्स ने हाल ही में अपनी सब कॉम्पैक्ट एसयूवी Kia Sonet के प्रॉडक्शन मॉडल को पेश किया है। इसे देखते हुए देश की घरेलू ऑटोमोबाइल कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने इस सेगमेंट में खुद को प्रतिस्पर्धा में बनाए रखने के लिए अपनी एसयूवी XUV300 की कीमत 87,000 रुपये तक घटा दिए हैं।

मारुति को ह्यूंदै ने पछाड़ा

भारतीय बाजार में तेजी से लोकप्रिय हो रही एसयूवी सेगमेंट में ह्यूंदै मोटर्स मारुति सुजुकी से बढ़त हासिल कर ली है। यूटिलिटी व्हीकल्स की बिक्री के मामले में देश की दूसरी सबसे बड़ी कार कंपनी ह्यूंदै मोटर्स ने पहली बार मारुति सुजुकी को पछाड़ दिया है। रिपोर्ट के मुताबिक चालू वित्त वर्ष में अप्रैल से जुलाई तक के पहले चार महीनों के दौरान ह्यूंदै ने 34,212 यूटिलिटी व्हीकल्स की बिक्री की है, वहीं मारुति सुजुकी ने 32,577 यूटिलिटी व्हीकल्स बेची पाई है।

Exit mobile version