News Room Post

Delhi-Mumbai Expressway: एक्सप्रेसवे पर बाइक-स्कूटी ले जाना आपके लिए खड़ा कर सकता है मुश्किल, जानें पूरी डिटेल

नई दिल्ली। आज कल गाड़ी होना बहुत आरामदायक होता है साथ ही अगर आपने गाड़ी खरीद ली तो उसको लेकर आपको सड़क के सारे नियम पता होना चाहिए क्योकि सिर्फ गाड़ी खरीद लेना ही सब कुछ नहीं होता है हमें परिवहन नियम पर भी ध्यान देना चाहिए। कई बातें होती है जो हर किसी को नहीं पता होता लेकिन अगर आप उस नियम को तोड़ दे तो आपको काफी दिक्कत हो सकती है। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे को हाल ही में शुरू किया गया है, यह देश का सबसे लंबा एक्सप्रेसवे है, लेकिन इस एक्सप्रेसवे में बाइक और स्कूटी चलाना पूरी तरह से मना है।

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे जो कि हाल में बना है उसमें बाइक और स्कूटर पूरी तरह बैन है लेकिन ये पहला स्कूटर नहीं है  जहां वाहनों को बैन किया गया है। अगर आप जानते होंगे तो दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर दो पहिया गाड़ी चलाएंगे तो आपको हर्जाना भुगतना पड़ता है। अगर इस एक्सप्रेसवे में आप दोपहिया वाहन चलाएंगे तो आपको 20 हजार रुपये तक भरना पड़ सकता है। ऐसा इसलिए है क्योंकि एक्सप्रेसवे पर गाड़ियों को लोग काफी तेज चलाते है और ऐसे में दो पहिया वाहन के साथ दुर्घटना होने के ज्यादा चांसेज होते है।

दो पहिया वाहन पर प्रतिबंध

नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अनुसार दोपहिया वाहनों की सुरक्षा के लिए ये कदम उठाया गया है। आमतौर पर बात करें तो बाइक, स्कूटर 60-70 की स्पीड में ही चलते है लेकिन वहीं कार की बात करें तो ये लोग एक्सप्रेसवे पर 100 की स्पीड में चलाते है ऐसे में दुर्घटना होने की आशंका ज्यादा होती है। इसलिए इस नियम को लागू किया गया है इसलिए आपको विशेष ध्यान रखना चाहिए।

Exit mobile version