News Room Post

Bumper Offer: टाटा लेकर आया है आपके लिए जबरदस्त मौका, Nexon से लेकर Tigor सेडान तक की खरीद पर पाएं हजारों की छूट, जानें डिटेल

Bumper Offer: टाटा मोटर्स अपनी सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली एसयूवी कारों पर इस जुलाई के महीने में बेहतरीन डिस्काउंट ऑफर कर रही है। ये ऑफर कंपनी की कुछ चुनिंदा कारों पर दिया जा रहा है।

नई दिल्ली। पेट्रोल और डीजल की बढ़ती हुई कीमतों के बीच भी भारतीय बाजार में गाड़ियों की डिमांड कम नहीं हुई है। लोगों के बीच वाहनों का क्रेज आए दिन बढ़ता ही जा रहा है। ऐसे में अगर आप भी इन दिनों गाड़ी खरीदने की योजना बना रहे हैं तो हम आपके लिए एक खुशखबरी लेकर आए हैं। टाटा मोटर्स अपनी सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली एसयूवी कारों पर इस जुलाई के महीने में बेहतरीन डिस्काउंट ऑफर कर रही है। ये ऑफर कंपनी की कुछ चुनिंदा कारों पर दिया जा रहा है। कंपनी का ये बंपर डिस्काउंट ऑफर 31 जुलाई तक जारी रहेगा। एक्सचेंज बोनस, कॉर्पोरेट डिस्काउंट और दूसरे लाभ भी इस ऑफर में शामिल हैं। तो चलिए आपको बताते हैं टाटा मोटर्स की उन कारों के बारे में जिनपर मिल रहा है भारी डिस्काउंट।

टाटा टियागो

टियागो टाटा की सबसे पॉपुलर कारों में से एक है, जिसपर कंपनी कुल ₹18,000 का डिस्काउंट ऑफर कर रही है। कंपनी अपने कर्मचारियों को इस कार पर ₹10,000 का कैश डिस्काउंट, ₹3,000 का कॉर्पोरेट डिस्काउंट और ₹4,000 का अतिरिक्त डिस्काउंट दे रही है। टाटा टियागो अपने एक्सई, एक्सएम और एक्सटी वेरिएंट पर ₹18,000 का भारी डिस्काउंट दे रहा है। वहीं कंपनी अपने इस कार के एक्स जेड़ और इससे टॉप वेरिएंट पर कुल ₹28,000 का डिस्काउंट ऑफर दे रही है।

टाटा टिगोर

टाटा टिगोर अपनी पॉपुलर वेरिएंट सेडान पर कुल ₹23,000 का डिस्काउंट ऑफर कर रही है। कंपनी अपने कर्मचारियों को इस कार पर ₹10,000 का कैश डिस्काउंट, ₹3,000 का कॉर्पोरेट डिस्काउंट और ₹10,000 का अतिरिक्त डिस्काउंट दे रही है। टाटा टिगोर अपने एक्सई, एक्सएम और एक्सटी वेरिएंट पर ₹23,000 का भारी डिस्काउंट दे रहा है। वहीं कंपनी अपने इस कार के एक्सजेड और इससे टॉप वेरिएंट पर कुल ₹33,000 का डिस्काउंट ऑफर दे रही है।

टाटा नेक्सन

टाटा नेक्सन कंपनी की सबसे ज्यादा खरीदी जाने वाली SUV है। इस कार पर कंपनी कुल ₹8,000 का डिस्काउंट ऑफर कर रही है। कंपनी अपने कर्मचारियों को इस कार पर ₹3,000 का कॉर्पोरेट डिस्काउंट और ₹5,000 का अतिरिक्त डिस्काउंट दे रही है। वहीं कंपनी इस कार के डीजल वेरिएंट पर कुल ₹15,000 का डिस्काउंट दे रही है।

Exit mobile version