News Room Post

New Tata Ace EV: Tata motors ने लॉन्च की अपनी Ace EV इलेक्ट्रिक कार्गो, एक बार चार्ज करने पर चलेगा इतनी देर, जानें खासियत

नई दिल्ली। अगर आपको भी अपने बिजनेस के लिए चाहिए ट्रांसपोटेशन लेकिन बढ़ती हुई महंगाई के कारण आप नहीं बढ़ा पा रहे हैं अपना बिजनेस तो अब खुश हो जाइए क्योंकि, टाटा मोटर्स आपके लिए एक बेहतरीन सौगात ले कर आया है। जी हां, टाटा मोटर्स ने अब अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली व्हीकल कार्गो (छोटा हाथी) का इलेक्ट्रिक मॉडल मार्केट में लॉन्च कर दिया है। टाटा मॉटर्स के इस नए मॉडल All New Tata Ace EV को मार्केट में काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। जानकारी के मुताबिक करीब 39 हजार से ज्यादा लोग अब तक इस मॉडल को बुक करा चुके हैं। रिपोर्ट्स की माने तो इस साल जुलाई-अगस्त के महीनें में टाटा मोटर्स अपने इस नए मॉडल All New Tata Ace EV की डिलीवरी शुरू करेगा। आपको बता दें कि, टाटा मोटर्स ने अपनी इस नयी इलेक्ट्रिक कार्गो को 154 किलोमीटर तक की सिंगल चार्ज बैटरी रेंज की क्षमता के साथ बाजारों में उतारा है।

अमेजॉन, फ्लिपकार्ट जैसी ई-कॉमर्स कंपनियां खरीदेंगी टाटा की नई कार्गो

जानकारी के लिए आपको बता दें कि, टाटा मोटर्स अपने इस नए मॉडल All New Tata Ace EV की कीमतों को लेकर अभी तक कोई भी खुलासा नहीं किया है। ऐसी उम्मीद की जा रही है कि आने वाले समय में जल्द ही कंपनी की तरफ से अपने इस नए कार्गो व्हीकल के दामों पर से पर्दा हटाया जाएगा। सस्ते ट्रांसपोर्टेशन के मद्देनजर टाटा मोटर्स का ये नया इलेक्ट्रिक कार्गो All New Tata Ace EV बेहद जरूरी है। बड़ी-बड़ी ई-कॉमर्स और लॉजिस्टिक कंपनियों जैसे अमेजॉन, फ्लिपकार्ट, बिग बास्केट आदि ने टाटा मोटर्स से इस नए मॉडल All New Tata Ace EV को लेकर करार भी किया है। ऐसे मे ये कहना कहीं से भी गलत नही होगा कि जल्द ही आपको सड़कों पर All New Tata Ace EV यानी कि छोटा हाथी अपने इलेक्ट्रिक अवतार में दौड़ता हुआ नजर आने वाला है।

जबरदस्त बैटरी पावर से लैस

टाटा मोटर्स के इस नए मॉडल All New Tata Ace EV के लुक और फीचर के अलावा अगर हम बैटरी पावर की बात करें तो Tata Ace EV में टाटा मोटर्स का EVOGEN पावरट्रेन लगाया गया है। इस EVOGEN पावरट्रेन की प्रमाणित क्षमता 154 किलोमीटर तक है। टाटा के इस नए मॉडल में 27kW का इलेक्ट्रिक मोटर अटैच किया गया है। ये मोटर 36bhp तक की पावर और 130Nm टॉर्क को प्रोड्यूस करता है। टाटा मोटर्स का ये नया इलेक्ट्रिक कार्गो अडवांस बैटरी कूलिंग सिस्टम और रीजेनेरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम जैसी कई सुविधओं से लैस है।

Exit mobile version