News Room Post

Suzuki Gixxer का Moto GP: केवल 22,000 देकर घर लें आए Suzuki का ये एडिशन, दोबारा फिर ऐसा मौका नहीं मिलेगा

नई दिल्ली। टू व्हीलर सेक्टर के बाइक सेगमेंट की सबसे अच्छी बात ये होती है कि इसमें सस्ती से सस्ती और मंहगी से मंहगी बाइक मिल जाती है। स्पोर्ट्स बाइक के शौकीनों के लिए भी एक लंबी रेंज है जिसमें आप एंट्री लेवल से लेकर हाई रेंज तक की स्पोर्ट्स बाइक खरीद सकते हैं, जो अपने स्टाइलिश लुक, स्पीड और इंजन के लिए काफी पसंद की जाती हैं। सुजुकी जिक्सर एसएफ 250 (Suzuki Gixxer SF 250) भारतीय बाइक बाजारों में उपलब्ध स्पोर्ट्स बाइक सेगमेंट की एक मशहूर बाइक है। इसका स्टाइलिश डिजाइन लोगों को खूब भाता है। इस बाइक में तेज रफ्तार के साथ ही दमदार इंजन की सुविधा भी मिलती है।बाजार में इस बाइक के मोटो जीपी एडिशन की किमत ₹1,88,300 से शुरू होकर ऑन रोड ₹2,19,641 तक जाती है। इतना ही नहीं, कंपनी अपनी इस शानदार स्पोर्ट्स बाइक पर फाइनेंस की सुविधा उपलब्ध करा रही है। आइए जानते हैं इसकी पूरी डिटेल्स…

सुजुकी जिक्सर एसएफ 250 मोटो जीपी (Suzuki Gixxer SF 250 Moto GP) बाइक को खरीदने के लिए आप बैंक से ₹1,97,641 तक का लोन ले सकते हैं, जिसके बाद ₹22,000 का मिनीमम डाउन पेमेंट कंपनी को अदा करना होगा और इसके बाद हर महीने ₹6,013 प्रति माह ईएमआई के रूप में बैंक को देकर लोन का कर्ज चुका सकते हैं। Suzuki Gixxer SF 250 Moto GP बाइक पर लिए गए लोन को चुकाने के लिए 3 वर्ष यानी 36 महीनों की सीमित अवधि दी जाती है और इस अवधि के बीच बैंक लोन की रकम का 9.7 प्रतिशत वार्षिक दर से ब्याज लेती है। इस स्पोर्ट्स बाइक में कंपनी ने सिंगल सिलेंडर वाले 249 सीसी के इंजन की सुविधा दी है, जो 26.5 पीएस की अधिकतम पावर और 22.5 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है।

इसके अलावा, कंपनी इंजन के साथ 5 स्पीड गियरबॉक्स भी उप्लब्ध कराती है। इस बाइक में आपको फ्रंट और रियर दोनों व्हील में डिस्क ब्रेक की सुविधा मिलती है। कंपनी इस स्पोर्ट्स बाइक में डुअल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम भी ऑफर करती है। इसके अलावा, कंपनी सुजुकी जिक्सर एसएफ 250 मोटो जीपी में 38.5 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज भी उप्लब्ध कराती है, जो ARAI द्वारा प्रमाणित है।

Exit mobile version