News Room Post

Toyota: टोयोटा के ग्राहकों को बड़ा झटका! कंपनी ने कर दिया ये ऐलान

toyota 2

नई दिल्ली। कार प्रेमियों को बड़ा झटका लगने वाला है। अगर आप भी कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो जरा रूकिए और इस खबर को अच्छे से पढ़ लें। जी हां, टोयोटा किर्लोस्कर मोटर कंपनी ने अपने ग्राहकों के लिए चौंकाने वाला ऐलान किया है। बता दें कंपनी ने कहा हैं कि वह बढ़ती लागत के प्रभाव को कम करने के लिए गाड़ियों की कीमत बढ़ाने जा रही है। कपंनी ने पूरे मॉडल रेंज की कीमतों को 4 प्रतिशत तक बढ़ाने वाली है। 1 अप्रैल 2022 को नई कीमतों की घोषणा कर दी जाएगी। कंपनी भारत में कुल 7 मॉडल्स की बिक्री करती है, जिसके अंतर्गत टोयोटा ग्लैंजा, अर्बन क्रूजर, इनोवा क्रिस्टा, हिलक्स, फॉर्च्यूनर, कैमरी और वेलफायर शामिल हैं। कार निर्माता कंपनी टोयोटो ने कहा है कि कच्चे माल समेत बढ़ती लागत की वजह से कीमतों को बढ़ाई जाएगी। 25 मार्च को BMW इंडिया ने अपनी गाड़ियों की कीमत 3.5 प्रतिशत तक बढ़ाने का ऐलान कर दिया है। इसके अलावा, ऑडी और मर्सिडीज-बेंज जैसी दूसरे लक्जरी कार निर्माता भी 1 अप्रैल से कीमतों को बढ़ाने की योजना बना रही हैं।

अपडेट हुई  टोयोटा ग्लैंजा (Toyota Glanza)

हाल ही में कंपनी ने अपने हैचबैक कार ग्लैंजा का अपडेट वर्जन लॉन्च किया था। कंपनी ने इसकी प्राइज 6.39 लाख रुपये से लेकर 9.69 लाख रुपये तक रखी है। कंपनी ने इस कार में भी अपनी नई कार बलेनो जैसी ही स्मार्ट फीचर्स दिए है, जैसे- हेड-अप डिस्प्ले, 360-डिग्री कैमरा, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और 9 इंच टचस्क्रीन।

सामने नई टोयोटा फॉर्च्यूनर (Toyota Fortuner)

कंपनी ने टोयोटा फॉर्च्यूनर का नया गाज़ू रेसिंग स्पोर्ट एडिशन (Gazoo Racing Sport Edition) बैंकॉक इंटरनेशनल मोटर शो में प्रस्तुत किया है। कंपनी ने इसमें नए डिजाइन के फॉग लैंप हाउजिंग, स्पोर्टी फ्रंट बंपर के साथ 20 इंच के अलॉय वील और लेटेस्ट रियर बंपर दिया है। XUV में सेफ्टी के लिए डाइनैमिक रेडार क्रूज कंट्रोल, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर और रेड क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट जैसे स्मार्ट फीचर दिए गए हैं।

Exit mobile version