News Room Post

Online Shopping: 22 महीने के बच्चे ने कर डाली डेढ़ लाख की शापिंग, जानें क्या है पूरा मामला?

toddler

नई दिल्ली। रफ्तार भरी जिंदगी में ऑनलाइन शॉपिंग ने लोगों को काफी सहूलियतें दी हैं। कोरोना काल में लॉकडाउन के चलते ऑनलाइन मार्केट खूब फला-फूला है। जहां इसने लोगों की जिंदगी को आसान बना दिया है वहीं काफी नुकसान भी कराए हैं। न्यूयार्क के एक पैरेंट्स को इससे इतना बड़ा नुकसान हुआ कि पूछिये नहीं, इस बारे में जानकर आप भी दंग रह जाएंगे। न्यूयॉर्क में रहने वाले एक बच्चे एक 22 महीने के बच्चे ने अपनी मां के फोन से घर पर 1.5 लाख रुपये का फर्नीचर ऑर्डर करा लिया। उसके पैरेंट्स को इस बात की जानकारी तब हुई जब मंहगे-मंहगे फर्नीचर भर-भर कर उनके घर पर डिलीवर होने लगे।


न्यूयॉर्क में रहने वाले एक इंडियन कपल मधु और प्रमोद कुमार नाम के भारतीय जोड़े का लगभग 2 साल का बेटा अयांश जिसे अभी पढ़-लिख भी नहीं पाता लेकिन सामान ऑनलाइन ऑर्डर कर लेता है। दरअसल उसकी मां ने अपने फोन पर ऑनलाइन शॉपिंग साइट पर एक कार्ट बना रखा था, जिसमें उन्होंने 1.4 लाख की कीमत के अलग-अलग फर्नीचर शॉर्टलिस्ट किए थे। अयांश ने खेलते-खेलते इस कार्ट के सारे फर्नीचर अपने घर के एड्रेस पर ऑर्डर कर दिए। जब घर पर सामान डिलीवर होना शुरू हो गया तो मधु ने अपना शॉपिंग अकाउंट चेक किया। जिसके बाद उन्हें समझ आया कि घर पर डिलीवर होने वाले फर्नीचर वही फर्नीचर हैं जो उन्होंने शार्टलिस्ट किए थे।

दरअसल जब बच्चे के माता-पिता और भाई बहन फोन चलाते थे तो वो उनका फोन देखता रहता था। बच्चा अपने उनकी स्क्रीन एक्टिविटीज़ पर पैनी नज़र रखता था। एक रिपोर्ट के अनुसार बच्चे ने यहीं से स्क्रीन स्वॉप और टैप करना आदि सीख लिया था। बच्चे की इस भारी-भरकम शॉपिंग का किसी तरह सेटलमेंट करने के बाद माता-पिता ने अपने फोन के पासवर्ड चेंज कर दिए और उसकी सिक्योरिटी सेटिंग्स बढ़ा ली।

Exit mobile version