नई दिल्ली। लोगों के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार भारत में नेक्स्ट जेनरेशन 5G नेटवर्क की लॉन्चिंग अपने आखिरी चरण की तरफ बढ़ चुकी है। जी हां, 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी शुरू हो गई है। 5G स्पेक्ट्रम नीलामी में देश की तीन प्रमुख टेलीकॉम कंपनियों के साथ दूसरे प्लेयर्स भी हिस्सा ले रहे हैं। इसमें Jio, VI और Airtel के साथ गौतम अडानी की Adani Data Networks भी हिस्सा ले रही है। खबर लिखे जाने तक पहले राउंड की नीलामी पूरी हो चुकी है। इस ऑक्शन में अडानी और अंबानी के बीच जंग भी देखने को मिल सकती है। हालांकि, दोनों का कोई सीधा मुकाबला नहीं है, लेकिन फिर भी आने वाले वक्त में टकराव हो सकते हैं। अब जब देश में 5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी हो रही है तो ऐसे में एक सवाल कई लोगों के मन में आता है कि 5G आने के बाद क्या कुछ नया होगा। आम आदमी पर इसका क्या असर होगा ? क्या हमारे रोजमर्रा के जीवन में भी कुछ नया देखने को मिलेगा? ऐसे सवाल आपके मन में भी जरूर उठ रहे होंगे। अब यूं तो इन सवालों का सटीक जवाब 5G नेटवर्क के रोलआउट के बाद ही मिलेगा लेकिन इतना साफ है कि 5G आने के बाद बहुत कुछ बदलने वाला है।
2000 के दशक में आपमें से ज्यादातर लोगों ने 2G या 3G नेटवर्क का इस्तेमाल किया होगा। साल 2012 में देश में 4G की एंट्री हुई तो उससे इंटरनेट स्पीड का नए आयाम खुले। वीडियो कॉलिंग और लाइव स्ट्रीमिंग जैसी हाई स्पीड नेटवर्क वाले फीचर्स का अनुभव 4G आने के बाद ही लोगों को मिल पाया था। इसी तरह 5G नेटवर्क आने के बाद भी हमें बहुत कुछ नया देखने के मिलेगा। कई सारे लोगों के लिए 5G का मतलब सिर्फ फास्ट इंटरनेट स्पीड है। काफी हद तक ये सही भी है, क्योंकि अब हमारी लाइफ कॉलिंग नहीं बल्कि डेटा की पटरी पर दौड़ रही है इसलिए एक जेनरेशन आगे का नेटवर्क फास्ट इंटरनेट स्पीड तो लाने वाला ही है।अभी तक 4G नेटवर्क पर हमें 100Mbps तक की स्पीड मिलती है, लेकिन 5G पर ये Gbps में मिला करेगी। इस नेटवर्क के अपर बैंड्स में हमें 100 गुना ज्यादा स्पीड मिलने वाली है। साथ ही पिछले जनरेशन के मुकाबले कॉल क्वालिटी भी बेहतर हुई बताई जा रही है।
कॉल ड्रॉप की समस्या कम हो सकती है। इसके अलावा टेलीकॉम कंपनियों को नेटवर्क रेंज बढ़ाने का एक और ऑप्शन भी मिल जाएगा। 5G नेटवर्क 4G के मुकाबले 100 गुना तक तेज होगा। यानि यूजर्स को हाई क्वालिटी वीडियो, UHD रेज्योलूशन में वीडियो कॉलिंग और कई दूसरे फायदे भी मिलेंगे। इससे ना सिर्फ आपको स्लो इंटरनेट स्पीड से छुटकारा मिलेगा, बल्कि टेक्नोलॉजी के कई नए आयाम भी स्थापित होंगे। इससे मेटावर्स जैसी नई टेक्नोलॉजी की पहुंच आम लोगों तक हो जाएगी। हालांकि, 5G नेटवर्क के रोलआउट होने और इसे आम लोगों के हाथों तक पहुंचने में अभी वक्त लगेगा। बड़े शहरों में तो ये टेक्नोलॉजी जल्दी पहुंच जाएगी लेकिन गांव-कस्बे में रहने वाले लोगों को अभी थोड़ा और इंतजार करना होगा।