News Room Post

Gautam Adani: एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति बने अडानी तो ट्विटर पर हुए ट्रेंड, लोगों ने ऐसे दिए रिएक्शन

ADANI2

नई दिल्ली। अक्सर विवादों में घिरे रहने वाले गौतम अडानी का नाम एक बार फिर ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है। लेकिन इस बार उनके सुर्खियों में बने रहने की वजह निगेटिव नहीं, बल्कि एक अच्छी खबर है। दरअसल, एक छोटे से कमोडिटी ट्रेडिंग (commodity trading) से अपना व्यवसाय शुरू करके उसे बंदरगाहों, खदानों और हरित ऊर्जा के व्यवसाय में बदल देने वाले भारतीय अरबपति गौतम अडानी, (Gautam Adani) एशिया के सबसे रईस व्यक्ति (Asia’s Richest Person) बन गए हैं। ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के द्वारा जारी की गई अमीरों की सूची के अनुसार, सोमवार को गौतम अडानी की कुल संपत्ति 88.5 बिलियन डॉलर तक पहुंच गई, जो कि मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की कुल संपत्ति 87.9 बिलियन डॉलर से ज्यादा है। अडानी ने अपनी निजी संपत्ति में लगभग 12 अरब डॉलर की छलांग लगाई है और इसी के साथ वो साल दुनिया के सबसे बड़े वेल्थ गेनर के रूप में उभर कर सामने आए हैं।

दुनिया के सबसे रईस व्यक्तियों की लिस्ट में आने के बाद से ही लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी है। कुछ लोग उन्हें बधाई दे रहे हैं उनकी मेहनत, लगन और प्रयासों की तारीफ करते हुए उन्हें प्रेरणादायक व्यक्ति कह रहे हैं, तो वहीं कुछ लोग उनके विवादों को सामने लाकर उनकी संपत्ति को अवैध बता रहे हैं। अडानी ग्रुप के अडानी पोर्ट के ट्विटर हैंडल ने अपने कंटेनर शिप का एक वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “ विशालतम जहाज कंटेनर में से एक जहाज भारतीय तटों पर पहुंच चुका है, देखें मुंद्रा पोर्ट पर APL Raffles का ये वीडियो-

अडानी की सफलता पर दुनिया भर से आते बधाई संदेशों के बीच अंतर्राष्ट्रीय जल सहयोग पर यूनेस्को के अध्यक्ष अशोक स्वैन ने अडानी पर तंज करते हुए ट्वीट किया कि “इस पेंडेमिक में 88.5 बिलियन डॉलर की संपत्ति बनाकर अडानी सबसे अमीर व्यक्ति बन गए वहीं 230 मिलियन भारतीय गरीबी की ओर बढ़ गए।”

एक यूजर ने लिखा “4.6 करोड़ लोग पेंडेमिक में भीषण गरीबी रेखा में चले गए, लेकिन अडानी की संपत्ति में 300% की वृद्धि हुई, देश में अच्छे दिन केवल क्रोनीज के लिए हैं।”

एक यूजर ने उनकी तारीफ करते हुए लिखा, “कॉलेज ड्रॉपआउट गौतम अडानी, जो एक आतंकवादी हमले और एक अपहरण से बच गए थे, अब 88.5 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं।”

एक और यूजर ने लिखा कि, आम आदमी के टैक्स में कोई कटौती नहीं, लेकिन कॉरपोरेट के व्यापारियों को 15% से 18% तक की छूट दी गई है, ये अंबानी सरकार, अडानी और अंबानी के लिए है।

बता दें, बीजेपी सरकार ने अडानी को देश के 5 एयरपोर्ट, जयपुर, अहमदाबाद, लखनऊ, मेंगलुरु और त्रिवेंद्रम समेत कई सरकारी सेक्टर बेचे थे, जिससे सरकार पर तो सवाल उठाए ही गए थे, अडानी भी कई दिनों तक विवादों में बने रहे थे। इसके अलावा गुजरात के मुंद्रा बंदरगाह से बरामद की गई 2,988 किलो हेरोइन के मसले पर भी अडानी ग्रुप पर सवाल उठाए जा रहे थे, जिसे लेकर सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया।

Exit mobile version