News Room Post

VIP Industries: वीआईपी या एरिस्टोक्रेट का सूटकेस इस्तेमाल करते हैं?, कंपनी के बारे में आई ये बड़ी खबर

नई दिल्ली। वीआईपी इंडस्ट्रीज के बनाए सूटकेस और बैग वर्षों से भारतीयों के सफर के साथी रहे हैं। तमाम लोगों के पास वीआईपी, स्काईबैग और एरिस्टोक्रेट के सूटकेस और अन्य लगेज बैग होंगे। अब वीआईपी सूटकेस बनाने वाली कंपनी के बारे में बड़ी खबर आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वीआईवी इंडस्ट्रीज अब बिकने जा रही है। खबर ये है कि एडवेंट इंटरनेशनल नाम की ग्लोबल प्राइवेट इक्विटी फर्म अब वीआईपी, एरिस्टोक्रेट सूटकेस और स्काईबैग बनाने वाली कंपनी में बड़ा हिस्सा लेगी और उसकी मालिक बनेगी।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एडवेंट इंटरनेशनल के हाथ वीआईपी इंडस्ट्रीज के बिकने की खबरें पिछले एक साल से चल रही हैं और एक बार फिर इस खबर ने जोर पकड़ा है। बताया जा रहा है कि वीआईपी इंडस्ट्रीज के प्रमोटर पीरामल ग्रुप के पास कंपनी के 51.74 फीसदी शेयर हैं और वे इसे पूरी तरह बेचना चाहते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एडवेंट इंटरनेशनल से वीआईपी इंडस्ट्रीज के प्रमोटर्स की इसी बारे में बातचीत चल रही है। माना जा रहा है कि एडवेंट इंटरनेशनल अगर वीआईपी इंडस्ट्रीज के प्रमोटर्स से सारे शेयर खरीद लेती है, तो वो अन्य शेयरधारकों से भी उनकी हिस्सेदारी खरीदने का विकल्प अपना सकती है। इस तरह ज्यादा शेयर खरीदने से एडवेंट इंटरनेशनल की वीआईपी इंडस्ट्रीज में मिलकियत और मजबूत हो जाएगी।

वीआईपी इंडस्ट्रीज भारत की सबसे बड़ी लगेज निर्माता कंपनी है। दशकों से भारत के बाजार पर इसका राज कायम रहा है और अपने सूटकेस और ट्रैवेल एसेसरीज की मजबूती के कारण वीआईपी लोगों का पसंदीदा रहा है। साल 1971 में वीआईपी इंडस्ट्रीज की स्थापना दिलीप पीरामल ने की थी। साल 2023 में वीआईपी इंडस्ट्रीज ने 2099 करोड़ की कमाई की थी। इसकी बाजार पूंजी 6500 करोड़ से ज्यादा है। वीआईपी इंडस्ट्रीज की कुल संपत्ति 2023 में 1415 करोड़ रुपए थी। वीआईपी इंडस्ट्रीज में 8000 से ज्यादा कर्मचारी हैं। इसके बनाए लगेज और ट्रैवेल एसेसरीज भारत के अलावा अफ्रीका, ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी, स्पेन, इटली, हांगकांग और अरब देशों में बिकते हैं। वीआईपी इंडस्ट्रीज ने साल 2004 में ब्रिटेन के कार्लटन लगेज का भी अधिग्रहण किया था।

Exit mobile version