News Room Post

सरकार के हथौड़े के बाद Cryptotax को कम करने की उठी मांग, ट्विटर पर ट्रेंड हुआ #Reducecryptotax

cryptocurrency

नई दिल्ली। क्रिप्टो करेंसी से कमाई पर केंद्र सरकार की टैक्स नीति के बाद अब टैक्स कम करने की मांग उठी है। इसे लेकर सोशल मीडिया पर #Reducecryptotax भी ट्रेंड करने लगा है। इस हैशटैग पर इतने ट्वीट हुए कि यह नंबर वन पर ट्रेंड करने लगा। क्रिप्टो टैक्स को लेकर वजीरएक्स ने भी आवाज उठाई है। दरअसल क्रिप्टो टैक्स को लेकर पिटीशन भी साइन की गई है। इस पिटीशन पर करीब 27,000 लोगों ने साइन किया है। पिटीशन क्रिएटर आदित्य सिंह ने सरकार से क्रिप्टो टैकेस को लेकर सही नीति अपनाने की अपील की है। वहीं क्वॉइन डीसीएक्स के कोफाउंडर और सीईओ ने भी ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा, जहां कराधान एक सकारात्मक कदम है, वहीं 30% कर व्यापारियों को discourage करेगा यानि हतोत्साहित करेगा। आगे उन्होंने लिखा हमारा मानना है कि लंबी अवधि में उद्योग के विकास को सक्षम करने के लिए क्रिप्टो-परिसंपत्तियों के साथ निष्पक्ष और इक्विटी जैसे अन्य परिसंपत्ति वर्गों के समान व्यवहार किया जाना चाहिए।

भारत में भी क्रिप्टो निवेशकों की संख्या में तेज इजाफा देखने को मिला है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, देश में 10 करोड़ से ज्यादा लोगों ने क्रिप्टोकरेंसी में निवेश किया है। जाहिर है सरकार के कदम से करोड़ो निवेशकों पर इसका असर पड़ने वाला है। सरकार ने ऐलान किया कि डिजिटल वर्चुअल एसेट्स या क्रिप्टो से होने वाली आय पर 30 प्रतिशत का एक फ्लैट टैक्स लगेगा। इसके अलावा आपको 1 प्रतिशत टीडीएस भी देना होगा। क्रिप्टो पर टैक्स की दर को लेकर धीरे-धीरे इसके खिलाफ आवाज उठ रही है।

लोगों के रिएक्शन-

Exit mobile version