News Room Post

Air India Acquisition: एयर इंडिया की हुई घर वापसी, टाटा समूह ने किया अधिग्रहण, चेयरमैन ने कही ये बात

Air India (1)

नई दिल्ली। टाटा संस की सहायक कंपनी ने गुरुवार को आधिकारिक तौर पर एयर इंडिया का प्रबंधन संभाल लिया। सूत्रों ने बताया कि टाटा समूह द्वारा गुरुवार को एयर इंडिया का औपचारिक अधिग्रहण कर लिया गया है।इसके अलावा टाटा समूह के अध्यक्ष नटराजन चंद्रशेखरन एयर इंडिया के औपचारिक अधिग्रहण से पहले गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले। एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी के अनुसार, आधिकारिक तौर पर एयर इंडिया गुरुवार को टाटा समूह को सौंप दी गई है। इसके अलावा टाटा समूह द्वारा एयर इंडिया के अधिग्रहण के संबंध में औपचारिक घोषणा भी कर दी गई है।

टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने खुशी जताते हुए कहा कि “एयर इंडिया को फिर से पाकर समूह बहुत खुश है।” निवेश और लोक संपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) के सचिव तुहिन कांत पांडेय ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि ‘एयर इंडिया टाटा समूह की सहायक कंपनी टैलेस प्राइवेट लिमिटेड को सौंप दी गई है, जो सफल बोलीदाता (Bidder) है।’ सचिव ने आगे कहा, ‘‘अब इसकी नई मालिक (एयरलाइन के) टैलेस हैं।’’

वहीं टाटा समूह के अध्यक्ष नटराजन चंद्रशेखरन ने कहा, ‘‘हमें खुशी है कि एयर इंडिया के टेकओवर की प्रक्रिया पूरी हो गई है।’’ उन्होंने आगे कहा, ‘‘एयर इंडिया को टाटा समूह में वापस पाकर हम बहुत खुश हैं और हम इसे इंटरनेशनल एयरलाइन बनाने के उद्देश्य को पूरा करने के लिए सभी के साथ काम करने के लिए काफी उत्सुक हैं।’’

गौरतलब है कि सरकार ने पिछले साल 8 अक्टूबर को एक competitive bidding process के तहत एयर इंडिया को टैलेस प्राइवेट लिमिटेड को 18,000 करोड़ रुपये की कीमत में बेच दिया था।

Exit mobile version