News Room Post

Elon Musk: लॉन्च के 1 हफ्ते बाद ही बिकी एलन मस्क के ‘बर्न्ट हेयर’ परफ्यूम की सारे बोतलें, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश

नई दिल्ली। विश्व के सबसे अमीर शख्सियतों में शुमार एलन मस्क अब परफ्यूम सेल्समैन बन चुके हैं। एलन मस्क ने अपनी सोशल मीडिया प्रोफाइल के बायों में खुद को  परफ्यूम सेल्समैन बताया है। जब इतना बड़ा और अमीर शख्स खुद को सेल्समैन बताए तो कुछ खास होना लाजमी है। दरअसल एलन मस्क ने अपना खुद का परफ्यूम एक हफ्ते पहले लॉन्च किया था। जिसका नाम है ‘बर्न्ट हेयर’। ये परफ्यूम ‘द बोरिंग कंपनी’ के जरिए लॉन्च किया गया है। खास बात ये है कि इस प्रोडक्ट की सेल काफी धमाकेदार हुई है। महज 7 दिनों के अंदर ही 30 हजार से ज्यादा बोलतें बिक चुकी हैं।

ट्विटर के जरिए दी जानकारी

इस बात की जानकारी खुद एलन मस्क ने अपने ट्विटर के जरिए दी हैं। उन्होंने लिखा है कि  ‘बर्न्ट हेयर’ परफ्यूम के लिमिटेड एडिशन परफ्यूम की सभी 30,000 बोतलें पिछले एक हफ्ते में बिक चुकी हैं। साथ ही उसकी शिपिंग अगले साल यानि 2023 से की जाएगी। अगर आप ये परफ्यूम खरीदना चाहते हैं तो नहीं खरीद पाएंगे क्योंकि सारा प्रोडक्ट सोल्ड आउट हो चुका है। बताया जा रहा है कि परफ्यूम की एक बोतल की कीमत  8,400 रुपए है। जबकि विदेशों में परफ्यूम 100 डॉलर में बेचा गया है। इतना ही नहीं परफ्यूम के लिए अलग से आपको इंटरनेशनल शिपिंग चार्जेस देना होगा जो तकरीबन 3000 रुपये है।

ह्यूमनॉइड रोबोट भी बना चुके हैं एलन मस्क

‘बर्न्ट हेयर’ परफ्यूम को 12 अक्टूबर को ही लॉन्च किया गया था और लॉन्च पर 30,000 बोतलों का लिमिटेड एडिशन रखा गया था। एक हफ्ते के अंदर ही सारा एडिशन बिक चुका है। गौरतलब है कि एलन मस्क अलग-अलग बिजनेस आइडियाज के लिए जाने जाते हैं। वो जिस भी सेक्टर में हाथ डालते हैं और वहां भरपूर सफलता पाते हैं। एलन कई कंपनियों के को- फाउंडर है। जिसमें इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कंपनी टेस्ला, स्पेसएक्स( जो अंतरिक्ष में जाने वाले रॉकेट बनाती है), सोलर सिटी( सोलर इलेक्ट्रिक प्रोडक्ट),The Boring Company( इलेक्ट्रिक टेनल),Neuralink( अभी इंसानी रोबोट बनाने पर शोध कर रही है) है। Neuralink कंपनी अपना पहला ह्यूमनॉइड रोबोट बना चुकी है जिसका ट्रायल हो रहा है।

Exit mobile version