News Room Post

America Economy: कोविड वेरिएंट्स की वजह से अमेरिका की अर्थव्यवस्था पर मंडराया खतरा

Corona America Economy

नई दिल्ली। अमेरिकी अर्थव्यवस्था की रिकवरी के लिए नोवेल कोरोनावायरस के वेरिएंट्स को एक बड़े खतरे के तौर पर देखा जा रहा है। मिनियापोलिस रिजर्व बैंक के अध्यक्ष नील काशकारी ने यह बात कही। सिन्हुआ समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, काशकारी ने वायरस के एक वेरिएंट का जिक्र करते हुए न्यूयॉर्क के ईकोनॉमिक क्लब को बताया, “सबसे बड़ा खतरा तो मुझे इन वेरिएंट्स से रिकवरी की दिख रही है।” उन्होंने जिस वेरिएंट का जिक्र किया, उसकी अधिकता देश के कई भागों में देखने को मिल रही है और जिसकी चपेट में युवा आसानी से आ रहे हैं। उन्होंने आगे कहा, अगर डेकेयर सेंटर्स और स्कूल वगैरह को वायरस के प्रसार पर काबू पाने के मद्देनजर बंद रखा जा रखा जा रहा है, तो इससे हम आने वाले समय में आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।

वह कहते हैं, “ऐसा मेरा मानना नहीं है, बल्कि स्वास्थ्य विशेषज्ञों से जब मैंने बात की, तो उन्होंने मुझे इसकी चेतावनी की।” वहीं पूरी दुनिया में कोरोना के मामलों की बात करें तो दुनियाभर में कोरोनावायरस के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 13.72 करोड़ के पार पहुंच गई है, जबकि 29.5 लाख से अधिक लोग इस बीमारी से अपनी जान गंवा चुके हैं। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने यह जानकारी दी है। यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम्स साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने बुधवार सुबह अपने नवीनतम अपडेट में खुलासा किया है कि वर्तमान वैश्विक मामलों और मौतों का आंकड़ा क्रमश: 137,226,735 और 2,956,845 है। सीएसएसई के मुताबिक, दुनिया में सबसे अधिक 31,345,312 मामलों और 563,440 मौतों के साथ अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित देश बना हुआ है। वहीं, 13,689,453 मामलों के साथ भारत दूसरे स्थान पर है।

सीएसएसई के आंकड़ों के मुताबिक, 20 लाख से अधिक मामलों वाले अन्य देश ब्राजील (13,599,994), फ्रांस (5,167,265), रूस (4,605,444), ब्रिटेन (4,390,801), तुर्की (3,962,760), इटली (3,793,033), स्पेन (3,376,548), जर्मनी (3,040,356), पोलैंड (2,599,850), अर्जेंटीना (2,579,000), कोलंबिया (2,569,314), मेक्सिको (2,281,840) और ईरान (2,118,212) हैं।

कोरोना से हुई मौतों के मामले में ब्राजील 358,425 आंकड़े के साथ दूसरे स्थान पर है। इस बीच 50,000 से अधिक मामलों वाले अन्य देश मेक्सिको (209,702), भारत (171,058), ब्रिटेन (127,369), इटली (115,088), रूस (101,882), फ्रांस (99,639), जर्मनी (78,924), स्पेन (76,625), कोलंबिया (66,482), ईरान (65,055), पोलैंड (59,126), अर्जेंटीना (58,174), पेरू (55,230) और दक्षिण अफ्रीका (53,423) हैं।

Exit mobile version