News Room Post

Sahara Refund Portal: अमित शाह ने लॉन्च किया सहारा रिफंड पोर्टल, बताया निवेशकों को कैसे मिलेंगे उनके डूबे पैसे?

Sahara Refund Portal: निवेशकों की देय तिथि संपन्न हो चुकी है, उन्हें उनके पैसे लौटा दिए जाएंगे। इसके लिए निवेशकों को इस पोर्टल पर जाकर अपना नाम दर्ज कराना होगा। इसके सत्यापन की प्रक्रिया के बाद उन्हें उनका पैसा मिल जाएगा। सत्यापन की प्रक्रिया 30 दिन में पूरी हो जाएगी।

नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सहारा रिफंड पोर्टल लॉन्च किया है। इस दौरान शाह ने कहा कि अब इस पोर्टल के जरिए निवेशकों को उनके डूबे हुए पैसे मिलेंगे। बता दें कि बीते सोमवार को शाह ने खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी थी कि वह सहारा रिफंड पोर्टल की शुरुआत करेंगे जिसके जरिए निवेशकों को उनके डूबे हुए पैसे मिलेंगे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, निवेशकों के करीब 5 हजार करोड़ से भी अधिक रुपए बैंक में फंसे हुए हैं। कई सालों से निवेशक अपने पैसे सुरक्षित निकालने के लिए कोर्ट के चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन अभी तक ऐसा कोई रास्ता तैयार नहीं किया गया था, जिससे निवेशकों को उनके पैसे प्राप्त हो सकें, लेकिन अब शाह द्वारा उठाए गए इस कदम से निवेशकों को नई उम्मीद मिली है। आइए, अब आपको बताते हैं कि शाह ने इस पोर्टल के लॉन्च होने पर क्या कुछ कहा है?

पोर्टल के लॉन्च होने पर क्या बोले शाह

बता दें कि अमित शाह ने कहा कि इस पोर्टल से करीबन चार हजार करोड़ लोगों को सीधे तौर पर फायदा पहुंचेगा। उन्होंने कहा कि निवेशकों ने अपने पैसों की सुरक्षित निकासी के लिए कई सालों तक कोर्ट के चक्कर लगाए, लेकिन उन्हें उनका पैसा नहीं मिला, मगर अब हमारी सरकार ने इस दिशा में कदम उठाना जरूरी समझा है।

शाह ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के जज भी निवेशकों की परेशानी को समझते हैं और हम उनकी परेशानी के समाधान की दिशा में लगातार कदम उठा रहे हैं। उन्होंने कहा कि चार सहकारी समितियों का सारा डेटा ऑनलाइन है। यह पोर्टल 1.7 करोड़ जमाकर्ताओं को खुद को रजिस्टर करने में मदद करेगा। पोर्टल के जरिए जमाकर्ताओं का निपटारा किया जाएगा। आइए, अब आगे आपको बताते हैं कि निवेशकों को कितने दिन में पैसे मिलेंगे।

कितने दिन में मिलेंगे पैसे

ध्यान दें कि जिन निवेशकों की देय तिथि संपन्न हो चुकी है, उन्हें उनके पैसे लौटा दिए जाएंगे। इसके लिए निवेशकों को इस पोर्टल पर जाकर अपना नाम दर्ज कराना होगा। इसके सत्यापन की प्रक्रिया के बाद उन्हें उनका पैसा मिल जाएगा। सत्यापन की प्रक्रिया 30 दिन में पूरी हो जाएगी। ऑनलाइन क्लेम दर्ज करने के बाद 15 दिन में आपको एसएमएस के जरिए आपको इस बारे में सूचित कर दिया जाएगा। इसके बाद आपके बैंक खाते में आपके द्वारा निेवेश की गई रकम आ जाएगी।

इसी पूरी प्रक्रिया में कम से कम 45 दिन लग जाएंगे। अगर आप इस प्रक्रिया को पूरी कर लेते हैं, तो आपको आपके द्वारा निवेश किए गए राशि सरलता से मिल जाएगी। बता दें कि सरकार के इस कदम के बाद निवेशकों में खुशी का माहौल है। अब ऐसे में आगामी दिनों में निवेशकों को कितने में उनकी राशि मिल पाती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।

Exit mobile version