News Room Post

Milk Price Increase: आम आदमी को महंगाई की एक और मार, अमूल के बाद मदर डेयरी ने दूध के दाम में इतने रुपये का किया इजाफा

नई दिल्ली। आम आदमी को महंगाई झटका लगा है। दरअसल, मंगलवार को देश की सबसे बड़ी दूध कंपनी अमूल (Amul) ने दूध के दाम में बढ़ोतरी कर दी है। अमूल ने 2 रूपये प्रति लीटर बढ़ा दिए है। दूध की बढ़ी हुई कीमतें बुधवार 17 अगस्त यानि कल से लागू हो जाएगी। गुजरात कॉपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन (GCMMF) ने दूध की कीमतों में बढ़ोतरी का फैसला लिया है। इससे पहले भी मार्च में अमूल ने दूध की कीमत में 2 रुपये प्रति लीटर का इजाफा किया था। उस वक्त कंपनी ने पेट्रोल-डीजल की महंगे होने का हवाला दिया था।

अमूल दूध की कीमतों में किया गया इजाफा अहमदाबाद और सौराष्ट्र के अलावा दिल्ली, एनसीआर, पश्चिम बंगाल, मुंबई और दूसरे ऐसे सभी स्थानों पर लागू होगी जहां अमूल के प्रोडक्ट बेचे जाते हैं।

वहीं अमूल के बाद मदर डेयरी ने दूध के दामों में इजाफा कर दिया है। मदर डेयरी ने दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रतिलीटर की बढ़ोतरी की है। यानी की अब मदर डेयरी के फूल क्रीम दूध के लिए ग्राहकों को 59 की जगह 61 रुपये देने होंगे। वहीं टोंड के लिए 51  रुपये खर्च करने पड़ेगे। जबकि काऊ मिल्क 53 रूपये में उपलब्ध होगा। बता दें कि इससे पहले मदर डेयरी बीते मार्च में ही दूध की कीमतों में 2 रुपये की वृद्धि की थी।

Exit mobile version