News Room Post

Apple Bengaluru: Apple के employee को मिली मुस्लिम होने की सजा! 11 साल काम करने के बाद देना पड़ा इस्तीफा

नई दिल्ली। Apple के एक पूर्व कर्मचारी ने हाल ही में लिंक्डिन पर अपने इस्तीफे की पोस्ट शेयर कर सबको हैरत में डाल दिया है। दरअसल, खालिद परवेज नाम के एक व्यक्ति ने बिना कोई दूसरी नौकरी हासिल किये Apple जैसे प्रतिष्ठित टेक कंपनी से इस्तीफा दे दिया। इतने बड़े टेक संस्थान से खालिद के इस्तीफे के पीछे की वजह ने सबको हैरत में डाल दिया है। दरअसल, वर्क स्पेस में मानसिक प्रताड़ना, कदाचार और ऑफिस पॉलिटिक्स से तंग आकर खालिद ने ये फैसला लिया।

खालिद परवेज ने लिंक्डिन पर एक पोस्ट शेयर कर बताया कि कैसे एप्पल जैसे प्रतिष्ठित टेक संसथान में उनको बुली किया जाता रहा। उनके साथ भेदभाव, दुर्व्यवहार और कदाचार किया गया। खालिद पर इस्लामिक कमेंट्स किये गए और जब उन्होंने इसके खिलाफ कंपनी में शिकायत की तो ऐसा करने वालो के खिलाफ जांच करने का आश्वाशन देकर उनसे कहा गया कि ‘सिस्टम पर भरोसा रखो’ और खालिद को भेज दिया गया। दो महीने बाद जांच करने वाली टीम ने खालिद के ही मानसिक स्वास्थ्य पर सवाल खड़े किये और उनसे कहा गया कि उन्होंने जो आरोप लगाए उसकी किसी ने पुष्टि नहीं की। इसके बाद खालिद को पता चला कि असल में कभी कोई जांच हुई नहीं। दरअसल, जो खालिद को दिखाया गया वो बस एक कॉर्पोरेट कवरअप था। खालिद आगे लिखते हैं कि इस प्रेशर और इस्लामोफ़ोबिक कमेंट्स से मैं परेशान था और इतने बड़े टेक संस्थान से टकराकर मैं अपने साथ-साथ अपने परिवार के लिए और मुश्किलें खड़ी नहीं करना चाहता था। इसलिए मैंने अगले ही दिन कंपनी से अपना इस्तीफा दे दिया।

खालिद परवेज एप्पल में पिछले 11 सालों से काम कर कर रहे थे। उन्होंने अपनी पोस्ट के लास्ट में कहा कि ‘मेरी तरह सिस्टम पर आंख बंद कर भरोसा न करें और अगर आपके साथ वर्क स्पेस में कुछ गलत हो रहा है तो निडर होकर इसके खिलाफ पहले ही आवाज उठाएं।’

Exit mobile version