News Room Post

Ashneer Grover: अशनीर ग्रोवर ने अच्छे आन्त्रप्रेन्योर बनने की दी सीख, कहा ‘थर्ड यूनिकॉर्न’ कंपनी का होने वाला हैं आगाज

नई दिल्ली। शार्क टैंक का सीजन 1 और 2 दोनों ही काफी पॉपुलर रहे हैं लेकिन सीजन 1 को काफी पसंद किया गया इसकी वजह थे शार्क अशनीर ग्रोवर जिनकी वजह से शो को काफी टीआरपी मिली। शो में अशनीर को अगर किसी का आइडिया नहीं पसंद आता था तो वह उन्हें साफ मना कर देते थे। उनका अंदाज दर्शकों को काफी पसंद भी आता था। शार्क टैंक का सीजन 2 जब शुरु हुआ तब भारतपे के फाउंडर अशनीर ग्रोवर को काफी याद भी किया गया था। वहीं अशनीर ग्रोवर की पत्नी माधुरी जैन ग्रोवर सबसे ज्यादा टैक्स पे करती हैं। अशनीर ग्रोवर दो यूनिकॉर्न कंपनियां बना चुके हैं। अब वह तीसरी  यूनिकॉर्न कंपनी बनाने का प्लान बना रहे हैं।

थर्ड यूनिकॉर्न कंपनी

चलिए अब हम आपको बताते हैं कि एक यूनिकॉर्न कंपनी का मतलब होता हैं कि उस कंपनी की वैल्यू एक बिलियन डॉलर से ज्यादा हो। ऐसे में अशनीर अब तक दो ऐसी कंपनियां बना चुके हैं जिसकी कीमत एक बिलियन डॉलर से ज्यादा हैं। अशनीर ग्रोवर से उनकी तीसरी यूनिकॉर्न कंपनी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि 15-20 दिन में इस कंपनी के बारे में सबको पता चल जाएगा कि हम किस तरह की कंपनी बना रहे हैं। इस कंपनी का नाम हमने थर्ड यूनिकॉर्न ही रखा हैं लोग अक्सर मुझसे पूछते थे कि आपने दो यूनिकॉर्न कंपनी भारत पे और ग्रोफर्स बनाया है तो अब आपकी तीसरी यूनिकॉर्न कंपनी कब आएगी तो इसलिए मैंने इस कंपनी का नाम ही थर्ड यूनिकॉर्न रख दिया।

अशनीर ग्रोवर ने अच्छे आन्त्रप्रेन्योर बनने की दी सीख

वहीं अशनीर ग्रोवर ने आगे कहा कि अगर आपको अच्छा आन्त्रप्रेन्योर बनना हैं तो सबसे पहले आपको ईमानदार होना जरूरी हैं साथ ही आप जो भी प्रोडक्ट बनाओ तो उसे आप खुद भी यूज करो, क्योंकि अगर आप किसी प्रोडक्ट को इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं तो उसे कोई और नहीं करेगा। इसलिए अपने प्रोडक्ट को चलाना हैं तो पहले उसका इस्तेमाल खुद करें तभी आपका प्रोडक्ट मार्केट में चलेगा।

Exit mobile version