News Room Post

Bussiness: अगस्त आया खुशखबरी लाया, सरकार ने नागरिकों को कई मोर्चे पर राहत देने का लिया फैसला

modi1

नई दिल्ली। कोरोना महामारी के बाद ऑटो मार्केट ने उड़ान भरने की शुरुआत कर दी है। अच्छे मॉनसून की वजह से ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के अवसर बढ़े हैं। लगातार 5वें महीने जीएसटी कलेक्शन 1.40 लाख करोड़ रुपये से अधिक रहा है। आगामी दिनों में हवाई यात्रा की टिकट सस्ती हो सकती है, क्योंकि सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। 1अगस्त को विमान ईंधन एटीएफ की कीमतों में 12 फीसदी की कटौती की गई। अगस्त माह की पहली तारीख सरकार ने नागरिकों को कई मोर्चे पर राहत देने के फैसला किया। विमान के ईंधन की कीमतों में कटौती हुई कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत कम हुई है। वहीं बेरोजगारी दर के आकड़ों में गिरावट आई है। ऑटो सेक्टर ने एक बार फिर से बिक्री के मामले में तेजी पकड़ ली है। देश में बिजली की मांग में मुनाफा हुआ है। ये तमाम चीजें एक पॉजिटिव संकेत दे रही हैं।

1. कमर्शियल एलपीजी के दाम कम हुए

एक अगस्त को सरकार ने 19 किलो के कमर्शियल LPG सिलेंडर की कीमतों में 36 रुपये की कटौती की गई। मई महिने के बाद चौथी बार कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के कम किए गए। वहीं, घरेलू रसोई गैस की कीमतों में कोई चेंज नहीं हुआ। होटल और रेस्टोरेंट में यूज होने वाले 19 किलो के कमर्शियल एलपीजी की कीमत अब 1,976.50 रुपये हो गई है। मई के बाद कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में 377.50  रुपये की कमी आई है।

2. विमान ईंधन हुआ सस्ता

एक अगस्त को विमान ईंधन की कीमतों में 12 फीसदी की कटौती की गई। एटीएफ में यह अब तक की सबसे बड़ी कटौती है। इंटरनेशनल मार्केट में आई तेल के दामों में कमी की वजह से यह कटौती की गई है। देश की राजधानी दिल्ली में  ATF की कीमत में 16,232.36 रुपये/किलोमीटर की कटौती हुई है। अब इसका रेट 121,915.57 रुपये/किलोलीटर हो गया है।

3. बेरोजगारी दर में गिरावट

वहीं जुलाई 2022 में बेरोजगारी दर में कमी आई है। जुलाई में बेरोजगारी दर 6.80 फीसदी हो गई है। वहीं, जून के महीने में ये 7.80फीसदी पर थी। बेरोजगारी दर का ये आंकड़ा पिछले 6 महीने में सबसे कम है। सीएमआईई के आंकड़े के मुताबिक,अच्छे मॉनसून की वजह से ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के अवसर बढ़े हैं।

Exit mobile version