News Room Post

Bank Holidays: इन 14 दिन रहेगा बैंक बंद…… आप भी जान लें कहीं आपको तो नहीं इस दिन कोई आवश्यक काम

नई दिल्ली। नया साल अब कुछ दिनों में ही दस्तक देने वाला हैं अब नए साल ने भी अपनी कमर कस ली हैं नए साल के आने के साथ अब आप भी तैयार हो जाइए क्योंकि नए साल के आने से ही बैंक में भी छुट्टियों की लाइन लगने वाली हैं। साल 2023 की शुरुआत में ही लगभग 14 छुट्टियां पड़ने वाली हैं, जिसमें त्योहार साप्ताहिक छुट्टी, शनिवार और रविवार की छुट्टी जोड़ कर लगभग 14 छुट्टी पड़ने वाली हैं। भारतीय रिजर्व बैंक ने नए साल 2023 के लिए बैकिंग हॉलिडे की सूची जारी कर दी हैं जिसमें जनवरी माह में बैंक 14 दिन के लिए बंद रहेगा, जिसमें शानिवार और रविवार की साप्ताहिक छुट्टियां शामिल हैं। इसलिए अगर आपका भी बैंक से जुड़ा कोई काम हैं तो उसे आप अभी पूरा कर लें कहीं ऐसा ना हो कि आप इतनी ठंड में अपना काम करने निकले और बैंक में लटका ताला आपका मूड खराब कर दे। इसलिए आइए हम आपको बताते हैं कि ये छुट्टियां कब-कब पड़ने वाली हैं।

इंटरनेट का कर सकते हैं इस्तेमाल

हालांकि, इन 14 दिन की छुट्टी में आप इंटरनेट का इस्तेमाल कर लेन देन की प्रक्रिया कर सकते हैं। बैंकिंग अवकाश हर राज्यों में मनाए जाने वाले त्योहारों पर निर्भर करता हैं, मतलब हर राज्यों और शहरों में अवकाश अलग-अलग होते हैं। बैंकों की ब्रांच होने के बावजूद भी 24 घंटों में किसी भी वक्त आप घर बैठे ही बैंकिंग से जुड़े काम ऑनलाइन कर सकते हैं। इस बात की जानकारी खुद आरबीआई ने दी हैं।

किस-किस दिन रहेगा अवकाश-

इन छुट्टियों में आप साफ देख सकते हैं कि इसमें कुछ त्योहार सिर्फ मिजोरम में हो रहे हैं तो वहीं कोई त्योहार पश्चिम बंगाल तो कुछ पूरे देश में मनाया जा रहा है। इन त्योहार में अलग अलग राज्य में मनाए जाने वाले अलग-अलग त्योहार हैं जिससे हर राज्य में अलग-अलग छुट्टी हैं इन छुट्टी को मिला कर कुल 14 दिन छुट्टी हैं। इसमें दूसरा शनिवार और रविवार भी शामिल हैं।

Exit mobile version