News Room Post

Bank Holidays: आज से कई राज्यों में कई दिन बैंक रहेंगे बंद, अगले हफ्ते इन दिनों में काम के बाद फिर होगी दो दिन की छुट्टी

नई दिल्ली। अगर आपको अपने बैंक में कुछ काम है, तो पहले जान लीजिए कि वह बंद तो नहीं है। क्योंकि कुछ राज्यों में बैंकों में लंबी छुट्टियां हैं। अगले हफ्ते सिर्फ दो दिन ही बैंकों में काम होगा। जिसके बाद फिर छुट्टी पड़ेगी। आज अगरतला और शिलांग में यू तिरोत सिंह दिवस और खारची पूजा की वजह से बैंक बंद हैं। 18 जुलाई को रविवार की वजह से बैंक बंद रहेंगे। वहीं, सोमवार को गुरु रिम्पोछे के थुंगकर त्शेचु की वजह से गंगटोक में बैंकों की छुट्टी घोषित है।

20 जुलाई को श्रीनगर, जम्मू और केरल में बकरीद का त्योहार मनाया जाएगा। इस वजह से वहां बैंक बंद रहेंगे। देश के बाकी हिस्सों में 21 जुलाई को बकरीद होगी। ऐसे में बैंकों में छुट्टी रहेगी। हालांकि, 21 को भुवनेश्वर, गंगटोक, तिरुवनंतपुरम, कोच्चि और आइजॉल में बैंक खुलेंगे।

इस लंबी छुट्टी के बाद 22 और 23 जुलाई को बैंकों में सामान्य कामकाज होगा, लेकिन 24 जुलाई को महीने के चौथे शनिवार और 25 जुलाई को रविवार के कारण बैंक फिर दो दिन के लिए बंद रहेंगे।

Exit mobile version