News Room Post

Trident Group IT Raid: टेक्सटाइल कंपनी ट्राइडेंट ग्रुप पर बड़ा एक्शन, IT विभाग ने कई दफ्तरों में दी दबिश

नई दिल्ली। आयकर विभाग ने आज देश की मुख्य टेक्सटाइल निर्माता कंपनियों में से एक ट्राइडेंट ग्रुप पर छापेमारी की है। समूह के कई दफ्तरों पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के अधिकारी पहुंचे और छानबीन की। ट्राइडेंट ग्रुप के बारे में बता दें कि ये ऊन, हाउसहोल्ड टेक्सटाइल, स्टेशनरी आइटम्स और केमिकल्स जैसे प्रोडक्ट बनाने वाली एक बड़ी मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है। मध्य प्रदेश के बुधनी, पंजाब के बरनाला और धौला में कंपनी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट स्थापित की गई हैं। आयकर विभाग की इन्वेस्टिगेशन विंग ट्राइडेंट ग्रुप के इन तमाम ठिकानों पर छापेमारी की कार्रवाई कर रही है। जानकारी के मुताबिक, आयकर विभाग की करीब 35 टीमें इस पूरी जांच में शामिल हैं। टैक्स को लेकर कंपनी की ओर से बरती गईं अनियमितताओं के कारण ये कार्रवाई ट्राइडेंट ग्रुप पर की गई है।

असल में, बीते साल ट्राइडेंट ग्रुप करोड़ों रुपए की हेराफेरी के एक मामले को लेकर सुर्खियों में आया था। कंपनी के पूर्व सीएफओ यानी चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर हरविंदर सिंह गिल ने 16 अप्रैल 2019 से 17 फरवरी 2022 के बीच 8 करोड़ रुपयों का गबन कर लिया। इस धोखाधड़ी का खुलासा तब हुआ जब कंपनी की तरफ से वित्तीय ऑडिट कराया गया।

शेयर बाजार जैसा कि आप भी जानते हैं इमोशन्स इसमें बहुत अहम रोल अदा करते हैं। रेड की इस कार्रवाई के बीच ट्राइडेंट ग्रुप के शेयरों में भी अच्छी खासी गिरावट देखने को मिली। आज मंगलवार की सुबह जैसे ही आयकर विभाग की छापेमारी वाली खबर सामने आई, तब 10 बजकर 45 मिनट के आसपास Trident Ltd. 36.30 रुपये प्रति शेयर के आसपास ट्रेड कर रहा था यानी इस कार्रवाई के बाद इनमें 0.85 अंक या 2.29% की गिरावट दर्ज की गई।

ट्राइडेंट ग्रुप के अलावा इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने अपनी इस कार्रवाई में क्रिमिका ग्रुप पर भी छापेमारी की है। इस दौरान अधिकारियों ने किसी को भी अंदर जाने या बाहर आने की इजाजत नहीं दी और कर्मचारियों के फोन भी जब्त करके अलग रखवा लिए।

Exit mobile version