News Room Post

Bitcoin: बिटकॉइन की दुनिया में बही बदहाली की बयार, खौफ में आए निवेशकों को सता रहा है इस बात का डर, जानें क्या है वजह

क्रिप्टोकरेंसी

नई दिल्ली। हाड़ कंपा देने वाली इस सर्द भरी फ़िज़ा में भी अगर किसी के माथे पर पसीने का दरिया बहने लग जाए, तो आप सहज ही अंदाजा लगा सकते हैं कि मसला कितना संजीदा हो सकता है। आप अंदाजा लगा सकते हैं कि लोग किस कदर खौफजदा हो चुके हैं। आप अंदाजा लगा सकते हैं कि लोग किस कदर बेहाल हो चुके हैं। जी हां… इसी बेहाली की बयार अभी क्रिप्टोकरेंसी की दुनिया में बह रही है। निवेशक बेहाल हैं, परेशान हैं, बदहाल हैं। कल तक किसी भी वक्त निवेश करने पर आमादा रहने वाले ये निवेशक आज निवेश करने से गुरेज कर रहे हैं। उन्हें इस बात डर सता रहा है कि कहीं उनके द्वारा निवेश की गई रकम डूब न जाए। बतौर निवेशक उनका यह डर लाजिमी भी है, क्योंकि पिछले कुछ दिनों से बिटकॉइन की हालत खस्ताहाल है।

बिटकॉइन में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। निवेशक बड़ी ही उम्मीदों के साथ इस दिन का इंतजार करते हैं कि शायद बिटकॉइन की कीमतों में कोई तेजी दिखेगी, लेकिन अपनी गिरावट से बिटकॉइन सभी निवेशकों को मायूस कर रहा है। आज भी कुछ ऐसा ही हुआ है। आज फिर से बिटकॉइन की कीमत में गिरावट दर्ज की गई। बिटकॉइन आज 1% कम होकर 41,678 डॉलर पर कारोबार कर रहा है। बता दें कि नए साल की शुरुआत (साल-दर-साल या YTD) के बाद से बिटकॉइन लगभग 10% गिरावट दर्ज की गई। खैर, निवेशकों की उम्मीदों पर तो पानी बिटकॉइन ने पानी फेर ही दिया, लेकिन आइए आगे जानते हैं कि आखिर वैश्विक बाजार में बिटकॉइन की क्या स्थिति है।

CoinDesk के अनुसार, दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी ईथर (एथेरियम ब्लॉकचैन से जुड़ा टोकन) 2 फीसदी गिरकर 3,104 डॉलर पर आ गया। दूसरी ओर, डॉगकॉइन की कीमत 1 प्रतिशत गिरकर $0.16 हो गई, जबकि शीबा इनु 3% से अधिक गिरकर $0.00028 हो गई। इसी तरह, Binance Coin 1.5% गिरकर $463 पर कारोबार कर रहा। वहीं, भारी मुनाफावसूली की वजह से कार्डानो में 6 फीसदी की गिरावट आई। पिछले दिन की तुलना में ग्लोबल क्रिप्टो मार्केट कैप लगभग एक प्रतिशत कम होकर $2 ट्रिलियन हो गया। कुल क्रिप्टो बाजार की वॉल्यूम लगभग $77.46 बिलियन पर रही। अब ऐसे में आगे चलकर बिटकॉइन की आगे चलकर क्या स्थिति रहती है। यह तो फिलहाल आने वाला वक्त ही बताएगा।

Exit mobile version