News Room Post

GST की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई, ऑनलाइन गेमिंग कंपनी को जीएसटी कर नहीं देने पर जारी किया कारण बताओ नोटिस

नई दिल्ली। अप्रत्यक्ष कराधान में ऐसा पहली बार हुआ है, जब जीएसटी ने किसी कंपनी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। जी हां…आपको बता दें कि अब जीएसटी उन सभी व्यापारिक उपक्रमों के खिलाफ एक्शन के मोड में आ चुकी है, जो जीएसटी कर देने में गुरेज कर रहे हैं। अब इसी कड़ी में बैंगलोर स्थित गेम्सक्राफ्ट टेक्नोलॉजी को जीएसटी नहीं देने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, गेम्सक्राफ्ट टेक्नोलॉजी को 21 हजार करोड़ रुपए का जीएसटी नहीं देने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। इतना ही नहीं, कंपनी पर कार्ड, कैज़ुअल और फैंटेसी गेम्स जैसे रम्मी कल्चर, गेमज़ी, रम्मी टाइम आदि के माध्यम से ऑनलाइन सट्टेबाजी को बढ़ावा देने का भी आरोप लगा है।

कंपनी पर अपने ग्राहकों को चालान नहीं देने का आरोप लगा है। बता दें कि कर अधिकारियों ने लगभग 77,000 करोड़ रुपये की सट्टेबाजी की राशि पर 28 प्रतिशत कर के साथ फर्म को नोटिस भेजा है। अब ऐसे में देखना होगा कि जीएसटी की इस कार्रवाई के बाद कंपनी की ओर से क्या कुछ प्रतिक्रिया सामने आती रहती है। वहीं, इस संदर्भ में कर अधिकारियों ने विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि, “जीटीपीएल अपने खिलाड़ियों/गेमर्स को ऑनलाइन खेले जाने वाले कार्ड गेम के परिणाम पर पैसे के दांव के रूप में दांव लगाने की अनुमति देकर सट्टेबाजी में लगा हुआ था”।

ध्यान रहे कि कारण बताओ नोटिस कथित तौर पर वर्ष 2017 और 30 जून, 2022 के बीच की अवधि के लिए जारी किया गया है। बहरहाल, अब व्यापारिक गलियारों में सभी को इस बात का इंतजार रहेगा कि जीएसटी की उक्त कार्रवाई के बाद कंपनी की ओर से क्या कुछ प्रतिक्रिया सामने आती है। तब तक के लिए आप देश दुनिया की तमाम बड़ी खबरों से रूबरू होने के लिए पढ़ते रहिए। न्यूज रूम पोस्ट.कॉम

Exit mobile version