News Room Post

Bitcoin: इस देश की सरकार ने बिटकॉइन को दी कानूनी मान्यता, लेकिन जनता उठा रही सवाल

bitcoin, cryptocoin, digital money

नई दिल्ली। सेंट्रल अमेरिकी देश El Salvador दुनिया का वो पहला देश बन गया है, जहां क्रिप्टोकरेंसी Bitcoin को आधिकारिक करेंसी का दर्जा दिया गया है। अल सल्वाडोर ने कुछ महीने पहले ही इस  बात की जानकारी दे दी थी, इस देश के राष्ट्रपति नईब बुकेले की सरकार ने बिटकॉइन को आधिकारिक दर्जा देने का फैसला किया है। हालांकि वहां की जनता को सरकार के इस फैसले से कोई खुशी नहीं हैं, क्योंकि लोगों  को भरोसा नहीं है और अंतरराष्ट्रीय मंच से उपभोक्ताओं के लिए जोखिमों का हवाला भी दिया जा रहा है। वहींं बुकेले की सरकार का दावा है कि इस कदम से कई देशवासियों की पहली बार बैंक सेवाओं तक पहुंच बनेगी। वहीं विदेशों से हर साल घर भेजे जाने वाले रेमिटेंस फंड पर 400 मिलियन डॉलर की फीस की बचत होगी।

नईब बुकेले ने इस मामले में एक ट्वीट करते हुए कहा कि ‘कल इतिहास में पहली बार सारी दुनिया की नजरें अल सल्वाडोर पर होंगी। यह बिटकॉइन की वजह से हो रहा है।’ उन्होंने एक ट्वीट में जानकारी दी कि उनकी सरकार ने अपने पहले 400 बिटकॉइन खरीद लिए हैं। उन्होंने और भी कॉइन्स खरीदे जाने की बात की। क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज ऐप Gemini के मुताबिक, ये 400 बिटकॉइन 21 मिलियन डॉलर की वैल्यू पर ट्रेड कर रहे थे।

अल सल्वाडोर की संसद ने एक कानून पारित किया है जिसमें यह प्रावधान था कि अब क्रिप्टो मनी भी लीगल टेंडर में गिना जाएगा और वस्तु या सेवाओं के लिए इसे भी वैसे ही इस्तेमाल किया जा सकेगा, जैसे कि यूएस डॉलर का इस्तेमाल किया जाता है। बुकेले सरकार की ओर से पारित किया गया यह महत्वाकांक्षी बिल कांग्रेस में पेश किए जाने के 24 घंटे के अंदर ही अप्रूव हो गया था।

Exit mobile version