News Room Post

Finance Woes: कच्चा तेल 100 डॉलर पार, शेयर मार्केट में गिरावट से निवेशकों के लाखों करोड़ स्वाहा

crude

मुंबई। यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद अमेरिका समेत दुनिया के तमाम देशों ने पुतिन सरकार पर आर्थिक प्रतिबंध लगाए हैं और इसका खामियाजा दुनिया पर पड़ना शुरू हो गया है। एक तरफ कच्चा तेल लगातार महंगा हो रहा है। वहीं, भारत में आज शेयर मार्केट में गिरावट से निवेशकों का लाखों करोड़ रुपया डूब गया है। पहले बात कर लें कच्चे तेल की, तो ब्रेंट क्रूड की कीमत में 4.3 फीसदी का उछाल आया है और इसके प्रति बैरल की कीमत 110 डॉलर हो गई है। जबकि, डब्लूटीआई क्रूड ऑयल 4.4 फीसदी की उछाल के साथ 108 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है।

शेयर बाजार की बात करें, तो बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज BSE में कारोबार शुरू होते ही पहले मिनट में सेंसेक्स 700 अंक लुढ़ककर 55577 पर पहुंच गया। इससे निवेशकों को करीब 2.5 लाख करोड़ का घाटा उठाना पड़ा। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्कट कैप सोमवार को 252 लाख करोड़ रुपए था। अब वो गिरकर 251 लाख करोड़ हो गया है। बैंकों के शेयर्स में सबसे ज्यादा गिरावट दर्ज की गई है। आईसीआईसीआई बैंक का शेयर 4 फीसदी और एचडीएफसी का शेयर 3 फीसदी गिरा है। स्टेट बैंक का शेयर 2 फीसदी नीचे खुला। अभी का हाल ये है कि सेंसेक्स में 1100 प्वॉइंट की गिरावट है और निफ्टी भी 280 प्वॉइंट से ज्यादा नीचे चला गया है।

अन्य बैंकों की बात करें, तो एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक के शेयर 2 फीसदी कम पर पहुंच गए। कल बीएसई का सेंसेक्स 388 अंक बढ़कर 56247 पर बंद हुआ था। जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 135 अंक की उछाल लेकर 16793 पर बंद हुआ था। दुनिया के और शेयर बाजारों में भी हालत ठीक नहीं है। वहीं, रूस ने प्रतिबंध के बाद अपने शेयर बाजार में बड़ी गिरावट को देखते हुए पांच दिन के लिए इन्हें बंद कर दिया है।

Exit mobile version