News Room Post

Business News : टाटा ग्रुप के शेयर में लगाए ₹1 लाख बने ₹10 करोड़, निवेशक दिवाली से पहले हो गए करोड़पति

नई दिल्ली। भारत में पिछले कुछ वर्षों में टाटा कंपनी ने जबरदस्त तरक्की की है। टाटा भारत की सबसे पुरानी कंपनियों में से एक है। टाटा लगातार सफलता के एक के बाद एक नए कीर्तिमान गढ़ रही है। इस बीच दिवाली से पहले टाटा ग्रुप के शेयर में भरोसा जताने वालों को तगड़ा मुनाफा हुआ है। लंबी अवधि में टाटा ग्रुप के एक शेयर ने अपने निवेशकों को करोड़पति बनाने का काम किया है। यह शेयर ज्वैलरी कंपनी टाइटन का है। टाइटन के शेयर में अगर किसी निवेशक ने 22 साल पहले दिवाली पर निवेश किया होता तो उसे इस दिवाली पर 1 लाख पर्सेंट से ज्यादा का मुनाफा होता। रकम से हिसाब से देखें तो लगभग 10 करोड़ का फायदा होता। ऐसे में जिन लोगों को टाटा ग्रुप में इन्वेस्ट करके फायदा हुआ है वह लोग काफी खुश हैं।

आपको बता दें कि Titan कंपनी के शेयर प्राइस हिस्ट्री के अनुसार, NSE पर साल 2000 में 27 अक्टूबर को टाइटन के शेयर की कीमत मात्र 2.56 रुपये ही थी। इस दिवाली 21 अक्टूबर को टाइटन के शेयर 2,670.65 रुपये पर पहुंच गए। यानी 22 साल में टाइटन के शेयर 104196.88% उछल गया। रकम से हिसाब से देखें तो अगर किसी निवेशक ने 22 साल पहले दिवाली के मौके पर टाइटन के शेयर में 1 लाख रुपये लगाए होते तो आज की तारीख में उसे 10.44 करोड़ रुपये का मुनाफा होता। इस तरीके से टाइटन उन कंपनियों में से एक हैं जिन्होंने शेयर मार्केट में दिन दूनी रात चौगुनी तरक्की की है।

कैसा रहा कंपनी का पिछले 5 सालों का परफॉर्मेंस

अगर कंपनी के पिछले 5 सालों के परफॉर्मेंस की बात करें तो पिछले पांच साल में यह शेयर 352.61% चढ़ा है। एक साल में टाइटन के शेयर 12.25% चढ़ गए हैं। वहीं, इस साल YTD में टाइटन के शेयरों ने 5.82% का रिटर्न दिया है। पिछले छह महीने में यह शेयर 8.83% चढ़ा है। लास्ट पांच कारोबारी दिन में यह शेयर 2.20% चढ़ा है। वहीं बीते 2 दशकों से कंपनी में निवेश करने वालों की बल्ले-बल्ले हो गई है

Exit mobile version