News Room Post

LPG cylinder price: बजट से पहले मिली बड़ी राहत, इतने रुपए सस्ता हुआ कमर्शियल गैस सिलेंडर

cylender

नई दिल्ली। साल 2022-23 का आम बजट तैयार हो चुका है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण चौथी बार बजट पेश कर रिकॉर्ड बना रही हैं। वजट के पेश होने से ठीक पहले बड़ी राहत मिली है। दरअसल, कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में तगड़ी गिरावट आई है। मंगलवार को तेल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलो के कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 91.50 रुपये की तगड़ी कटौती की है। कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में आई इस गिरावट के बाद अब कमर्शियल गैस सिलेंडर दिल्ली में 1907 रुपये का हो गया है। याद हो नए साल की शुरुआत में ही तेल कंपनियों ने 19 किलो के गैस सिलेंडर की कीमत में 102.50 रुपये की कमी की थी, लेकिन उस वक्त सिलेंडर की कीमत 2 हजार रुपये से अधिक थी।

घरेलू गैस सिलेंडर के दाम स्थिर

1 फरवरी की सुबह बिना सब्सिडी वाले 14.2 किलो के इंडेन गैस सिलेंडर के दाम राजधानी दिल्ली में 899.50 रुपये है। कोलकाता में इसकी कीमत 926 रुपये है। मुंबई में बिना सब्सिडी वाला घरेलू गैस सिलेंडर 899.50 रुपये का मिल रहा है। जबकि चेन्नई में इसका दाम अभी 915.50 रुपये है।

अक्टूबर से नहीं बदली कीमत

बात अगर अगर बिना सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर की करें करें तो इसके दामों में अक्टूबर से ही कोई भी बदलाव नहीं देखने को मिला है। वहीं नवंबर से लेकर अब तक डीजल-पेट्रोल के दामों में भी किसी तरह का कोई बदलाव नहीं हुआ है। इसकी एक बड़ी वजह यूपी, उत्तराखंड, पंजाब समेत 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव हैं।

Exit mobile version