News Room Post

Crypto currency : क्रिप्टो बाजार में इन्वेस्ट करना होगा आसान, ये ऐप करेंगे आपकी सहायता

bitcoin, cryptocoin, digital money

नई दिल्ली। आजकल लोगों में क्रिप्टोकरेंसी को लेकर काफी क्रेज बढ़ता जा रहा है। भारी संख्या में लोग इस क्षेत्र में निवेश कर रहे हैं। ज्यादा लाभ पाने की वजह से लोगों का ध्यान इस ओर बढ़ रहा है। लेकिन क्या आपको पता है कि अब क्रिप्टो में निवेश करना और भी ज्यादा आसान हो गया है। इसके लिए काफी ऐप्स मौजूद हैं। जिसके जरिए आप कई क्रिप्टोकरेंसी जैसे Bitcoin, Ethereum, Dogecoin में इनवेस्ट कर सकते हैं। ऐसे ही कुछ एप्स की जानकारी आपको दी जा रही है।

WazirX

WazirX का नाम आपने सोशल मीडिया पर तो सूना ही होगा। ये लोगों के बीच काफी पॉपुलर है, इस क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज से आप INR, US डॉलर, BTC और P2P के जरिए इनवेस्ट कर सकते हैं। WazirX का अपना खुद का WRX क्वाइन भी है।

Unocoin

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर Unocoin है। कहा जाता है कि इसका यूजर इंटरफेस बेहद ही सिंपल है। Unocoin डिपॉजिट से यूजर्स कम से कम 1,000 रुपये तक जमा कर सकते हैं। जिसमें मनी डिपॉजिट करने पर भी किसी तरह की कोई फी नहीं ली जाती है। इसे आईडी या पासकोड से भी लॉक किया जा सकता है।

CoinDCX

CoinDCX क्रिप्टोकरेंसी के लिए काफी वर्सेटाइल ऐप है। जिससे आप 200 से ज्यादा ट्रेड कॉइन को खरीद और बेच सकते हैं। इसको सेटअप करना भी काफी आसान है। इसके लिए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल पर एक ओटीपी आएगा। जिसके माध्यम से आप अपना अकाउंट रजिस्टर कर सकते हैं।

CoinSwitch Kuber

CoinSwitch Kuber पर ट्रेडिंग करने के लिए आपको KYC प्रोसेस से गुजरना होगा। इसे पूरा करने के बाद ही इस ऐप का लाभ उठाया जा सकता है। इससे आप मोबाइल नंबर से अकाउंट रजिस्टर करवा सकते हैं। जिससे 100 से ज्यादा क्रिप्टो में इनवेस्ट किया जा सकता है। अपने अकाउंट को सिक्योर करने के लिए आप पिन भी जनेरेट कर सकते हैं।

Exit mobile version